नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 के अंत में, आरपीएफ पोस्ट के सामने स्थित नवनिर्मित कार्यालय परिसर में आज भारतीय रेल मजदूर संघ (BRMS) द्वारा पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया. संगठन की स्थापना वर्ष 1965 से चले आ रहे लंबे संघर्ष और समर्पण का यह ऐतिहासिक क्षण कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय रहा.

इस अवसर पर BMS/BRMS/URKU के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष/BRMS पवन कुमार, उपाध्यक्ष/BMS एम. पी. सिंह, महासचिव/BMS रविंदर हिमते, सचिव/BMS अशोक शुक्ला, संगठन सचिव/BMS बी. सुरेन्द्रन, उपाध्यक्ष/BRMS आई. पी. एस. चौहान, महासचिव/BRMS संतोष कुमार पटेल, कार्यकारिणी सदस्य काली कुमार, सहायक सचिव संजीव सिन्हा, वित्त सचिव जे. पी. गुप्ता, उप महासचिव श्याम ठाकुर, महासचिव/URKU अवनीत मिश्रा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता व शुभचिंतक उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि इस नये कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन 29 अगस्त 2025 को होगा, जिसमें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस उपलब्धि से संगठन के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है.