बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) का दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शख्स के साथ बदसलूकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक शख्स ने बिना पूछे उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, तब ये देखकर दिग्गज एक्ट्रेस ने गुस्सा होकर उस शख्स को धक्का दे दिया. वहीं, अब बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उनपर जमकर निशाना साधा है.

जया बच्चन को आया गुस्सा
वायरल हो रहे इस वीडियो में जया बच्चन (Jaya Bachchan) गुस्से में कहती सुनाई दे रही हैं, “क्या कर रहे हैं आप? ये क्या है?” इस घटना के समय जया बच्चन के पास शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) भी खड़ी थीं. उनके इस रवैए के बाद प्रियंका ने भी पलटकर देखा, जिसके बाद वो आगे बढ़ गईं.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
कंगना ने जया बच्चन को बताया ‘शर्मनाक’
बता दें कि इस वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं. इसी कड़ी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ये सबसे बिगड़ी हुई और प्रिविलेज वाली महिला हैं. लोग उनके सभी नखरे सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं.”
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी
जया बच्चन (Jaya Bachchan) के इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स कड़ी नाराजगी जहीर कर रहे है. कई लोगों ने उनके बर्ताव को ‘गलत’ बताते हुए कहा है कि ‘बार-बार जया बच्चन इसी तरह से बदतमीजी से पेश आती हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक