कटिहार। जिले में पिछले कई महीनों से सक्रिय चोरों के गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरारी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरक्षी अधीक्षक (SP) सिखर कुमार चौधरी ने बताया कि डीएसपी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में बरारी, कुर्सेला और कोढ़ा थाना अध्यक्षों की विशेष टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

कटिहार जेल भेजा गया


इस कार्रवाई में अलग-अलग चोरी की घटनाओं में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी बमबम कुमार साह पिछले तीन-चार महीनों से कटिहार सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसे उसके घर लक्ष्मीपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।

सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए थे

वहीं, तीन माह पहले बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के सरदार नगर में परमजीत सिंह के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई थी, जिसमें 4.50 लाख नकदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए थे। इस मामले में पुलिस ने बरारी नगर पंचायत निवासी विष्णु कुमार साह, संजय यादव और गुजरात के अहमदाबाद निवासी मो. जूलू को गिरफ्तार किया है।

नकदी बरामद की गई

गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की एक स्कॉर्पियो, एक पल्सर बाइक, सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल और कुल 5.40 लाख रुपए नकदी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का एक और सदस्य फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

SP सिखर चौधरी ने बताया कि इस अभियान में डीएसपी रंजन कुमार सिंह, कोढ़ा इंस्पेक्टर उमेश कुमार, थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार, फुलेन्दर कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनी रहे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें