कुंदन कुमार, पटना। Tejashwi Yadav News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहल एसआईआर को लेकर विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमलावर है। इस बीच आज बुधवार 13 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा हमला बोला है।
‘अदालत में जिंदा मिले मृत लोग’
तेजस्वी यादव ने कहा कि, “SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और कल जिन लोगों की SIR का नाम मृत लोगों की लिस्ट में था, उन लोगों को जिंदा अदालत में पेश भी किया गया। यह एक गंभीर मामला है, जिसे लोग वोट की चोरी कह रहे हैं। लेकिन भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ‘वोट की डकैती’ कर रहा है, जब खुलासा होने लगा है, तो भाजपा की बोलती बंद है।
उन्होंने कहा कि, पहले चुनाव हराने का भाजपा का एक फॉर्मुला होता था, जहां CBI और ED को लगाया जाता था, लेकिन जब ये सारी एजेंसियां बेकार हो गईं तो चुनाव आयोग को आगे किया जा रहा है। 2020 में भी चुनाव आयोग ने वोट की चोरी की थी। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि, 12,000 मतों के अंतर से हमें 10 सीटों पर हरा दिया गया था। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में CCTV के रहते वे पकड़े गए तो चुनाव आयोग ने CCTV को ही हटा दिया। देश की जनता सब समझती है। चुनाव आयोग केवल भाजपा के लोगों का सहयोग कर रहा है। विपक्ष के वोटों को कम कर रहा है और भाजपा के लोगों का एक ही विधानसभा में दो-दो EPIC नंबर बनाए जा रहे हैं।
‘गुजराती बन रहे बिहार के वोटर’
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं। भाजपा के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वोट 2024 में गुजरात में डाला, लेकिन वो अभी भी पटना के वोटर हैं। गुजरात में उनका नाम कट गया था, लेकिन गौर करने वाली बात है कि अभी पांच साल भी नहीं हुए और आप जगह बदलकर वोट देने लगे।
तेजस्वी ने कहा कि, जब बिहार चुनाव खत्म हो जाएगा, तो नाम कटवाकर वो कहां जाएंगे? ये एक साजिश है जिसे आप सभी को समझना होगा। भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बेईमानी कर रही है।
‘भाजपा नेत्री के पास दो-दो EPIC नंबर’
राजद नेता ने कहा कि, मुजफ्फरपुर की मेयर जो भाजपा की बड़ी नेत्री हैं, निर्मला देवी…जिनके एक नहीं बल्कि एक ही विधानसभा के दो-दो EPIC नंबर आईडी हैं। भाजपा के साथ मिलकर चुनाव आयोग भारी षड्यंत्र रच रहा है और भाजपा को चुनाव के दौरान मदद पहुंचाने के लिए, विपक्ष दलों के मतदाताओं और गरीब मतदाताओं को मृत बता दिया जाता है, उनका नाम काट दिया जाता है। लेकिन भाजपा के लोगों को एक नहीं अनेक EPIC नंबर दिए जाते हैं।
उम्मीद है न्याय मिलेगा- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट में अपनी बातों को रखा है, उम्मीद है न्याय मिलेगा। अगर एक भी नाम कटता है तो अपराध होगा। उन्होंने कहा कि, अगर हम विजय सिन्हा के बारे में नहीं बताते तो उनको नोटिस भी नहीं आता , लेकिन अभी भी एक जगह से नोटिस आया है। नोटिस आने का मतलब है विजय सिन्हा बेईमान हैं, मेरा एक epic निरस्त हो गया था, एक बार में एक ही था मेरा। हमको पता चल रहा है विजय सिन्हा की blo मिल ही नहीं रही है , भागी हुई है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, 17 से यात्रा को लेकर कहा कि हम राहुल जी जाएंगे जनता के बीच इन बातों को रखेंगे। लोकतंत्र खतरे में है इस मामले पर चुनाव आयोग ,ना पीएम और ना ही बिहार के मुख्यमंत्री जनता के सामने आकर नहीं बोल रहे है।
ये भी पढ़ें- IRCTC घोटाला मामले में फैसला आज, लालू यादव को हो सकती है 7 साल की जेल, राबड़ी और तजस्वी भी हैं आरोपी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें