मुजफ्फरपुर। सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबीता कुमारी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह तड़के बड़ी कार्रवाई की। टीम सुबह करीब 6 बजे विशेष सुरक्षा के साथ वहां पहुंची और पूरे परिसर को चारों तरफ से घेर लिया। यह छापेमारी अवैध शराब तस्करी और उससे अर्जित कथित काले धन की जांच के तहत की जा रही है।

शराब तस्करी के कई मामले है दर्ज

सूत्रों के अनुसार, बबीता कुमारी के पति बबलू मिश्रा और उनके भाई पर पहले से ही शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। आरोप है कि इस अवैध कारोबार से उन्होंने करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है, जिसमें अचल संपत्ति, महंगे वाहन और बैंक में भारी रकम शामिल है। ईडी को शक है कि इन संपत्तियों का स्रोत वैध नहीं है, इसलिए विस्तृत जांच की जा रही है।

सुबह से जारी तलाशी अभियान

जैसे ही ईडी की टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने घर के सभी प्रवेश द्वार सील कर दिए। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। स्थानीय पुलिस बल की भी भारी तैनाती की गई है, ताकि कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे। टीम ने तलाशी के दौरान दस्तावेज, बैंक पासबुक, प्रॉपर्टी डीड, लेन-देन से जुड़े कागजात और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कब्जे में लेना शुरू किया।

अवैध शराब तस्करी का नेटवर्क

जानकारी के मुताबिक, बबलू मिश्रा और उनके परिजनों का नाम बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से कई बार शराब तस्करी मामलों में सामने आ चुका है। पुलिस और अब ईडी को शक है कि इस अवैध कारोबार के जरिए ही परिवार ने अकूत संपत्ति अर्जित की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है।

ग्रामीणों में चर्चा का विषय

ईडी की इस छापेमारी की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में चर्चा तेज हो गई। बड़ी संख्या में लोग मौके के आसपास जुटने लगे, हालांकि सुरक्षा बलों ने उन्हें दूर रखा। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मुखिया के परिवार की आर्थिक और राजनीतिक गतिविधियों को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं।

जांच आगे भी जारी रहने के संकेत

अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान के दौरान जब्त किए गए दस्तावेज और डिजिटल डाटा की फोरेंसिक जांच की जाएगी। यदि संपत्ति और लेन-देन के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो आगे की कार्रवाई में संपत्ति जब्ती और गिरफ्तारी भी संभव है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें