आदित्य मिश्र, अमेठी. सुबह शौच के लिए सड़क किनारे बैठी एक महिला को डायल 112 की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद गाड़ी भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने जेसीबी की मदद से पीआरवी को बाहर निकलवाकर अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा का ‘अमृतकाल’ असल में ‘अपराधकाल’… शिवपाल यादव का करारा तंज, 2047 विजन को लेकर सरकार को घेरा

बता दें कि पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के चेतरा बुजुर्ग गांव का है. जहां रहने वाली 34 वर्षीय अंजुम बानो पत्नी मोहम्मद इसराइल सुबह 4:00 बजे शौच के लिए घर के सामने स्थित रोड के किनारे बैठी हुई थी. तभी बहादुरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डायल 112 वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 6913 ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में अंजुम गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद तत्काल इलाज के लिए 200 बेड के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- नेता जी पर सत्ता का नशा! केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पर जमीन हड़पने का आरोप, MP-MLA कोर्ट ने…

वहीं हादसे के बाद डायल 112 की गाड़ी सड़क किनारे पलट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और अन्य साधनों की मदद से गाड़ी को बाहर निकलवा कर अन्य विधि कार्रवाई करने में जुट गई है. पूरे मामले में मोहनगंज इंस्पेक्टर राकेश सिंह का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.