Rashid Khan vs Liam Livingstone: राशिद खान टी20 के दिग्गज बॉलर हैं. उनकी स्पिन के सामने अच्छे-अच्छे धुरंधर बेबस दिखते हैं, लेकिन द हंड्रेड टूर्नामेंट में इस बॉलर की जमकर कुटाई हुई है. एक ओवर में 26 रन लुटा दिए. पूरे स्पेल में उन्होंने 59 रन खर्च किए हैं.

Rashid Khan vs Liam Livingstone: जिस गेंदबाज का टी20 में सिक्का चलता है. जिसके सामने बल्लेबाज रन बनाना तो छोड़िए विकेट बचाने की सोच रखते हैं, उसकी 5 गेंदों पर कोई खिलाड़ी 26 रन कूट डाले तो चर्चा होना लाजमी है. जी हां, टी20 के बेताज बादशाह और लेग स्पिनर के महारथी राशिद खान के साथ लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ ऐसा ही कर दिया. इंग्लैंड के तूफानी ऑलराउंडर लिविंगस्टोन ने राशिद को निशाने पर लिया और उनके 5 बॉल वाले ओवर में कुल 26 रन कूट डाले. राशिद की ऐसी पिटाई पहले कभी नहीं हुई थी. लिविंगस्टोन ने बल्ले को हथौड़ा बनाकर चलाया और हर शॉट ऐसा लगा जैसे वो गेंद पर गुस्सा निकाल रहे हों.

यह सबकुछ हुआ इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में, जो बर्मिंघम फीनिक्स और ओवल इनविंसिबल्स के बीच हुआ. इसमें लियाम लिविंगस्टन की टीम बर्मिंघम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. टीम ने लिविंगस्टोन की तूफानी पारी के दम पर मैच आसानी से जीत लिया.

ओवल की टीम ने 8 विकेट खोकर 100 बॉल में 180 रन किए थे, जिसके जवाब में 98 गेंदों पर बर्मिंघम फीनिक्स ने 4 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया. जीत के हीरो लियाम लिविंगस्टोन रहे, जिन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के लगाकर तबाही मचाई. इस पारी में उन्होंने राशिद को निशाने पर लिया. पूरे मैच में राशिद ने 20 गेंदों पर 59 रन खर्च किए.

स्पेल के आखिरी ओवर में हुई जमकर कुटाई

राशिद खान अपनी टीम के लिए 75 बॉल के बाद ओवर करने आए थे. उन्होंने 76 से 80 बॉल तक अपना ओवर पूरा किया. ओवर की पहली बॉल पर चौका, फिर दूसरी पर छक्का, तीसरी पर भी छक्का चौथी बॉल पर भी सिक्स आया. आखिरी बॉल पर चौका. इस तरह से कुल 26 रन आए. ओवर कुछ 4,6,6,6,4 इस तरह खत्म हुआ. यह मैच में उनके स्पेल का आखिरी ओवर था. इस टूर्नामेंट में एक ओर 5 बॉल का होता है.

करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला

राशिद खान ने इस मैच में अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला. उन्होंने 20 गेंदों में 59 रन लुटा दिए इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. IPL 2018 में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में 55 रन दिए थे, जो आज से पहले तक टी20 में उनका सबसे महंगा स्पेल था.

सर्जरी के बाद प्रदर्शन में आई गिरावट

अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाने वाले राशिद का प्रदर्शन में पिछले कुछ समय से गिरावट आई है. आईपीएल 2025 में भी राशिद प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. उन्होंने 2023 विश्व कप के बाद उनकी पीठ की सर्जरी कराई थी, फिर वापसी की, लेकिन पहले वाली बात नहीं दिखी. आईपीएल में उन्होंने 2017 से 2023 के बीच हर सीजन उन्होंने 17 या उससे ज्यादा विकेट लिए, लेकिन 2024 और 2025 सीजन मिलाकर उन्हें 19 विकेट मिले. इन दो सीजन में राशिद की इकॉनमी बेहद खराब थी.