लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘आप लोग रोज अपनी गाड़ियों से आते होंगे. मुख्यमंत्री बंगले से महज 5 किलोमीटर दूर सड़कों पर गड्ढे हैं. दो दिन की वर्षा में इनकी पोल खुल गई. ये सड़क सही नहीं रख पाए. क्या यह बाढ़ को रोक पाए? वे कहते हैं कि प्रकृति से कैसे लड़ें, लेकिन कम से कम व्यवस्था तो की जा सकती थी.’

शिवपाल यादव ने आगे कहा कि ‘ये न बाढ़ रोक पाए, न सिंचाई का प्रबंध कर पाए, न बिजली का. आप देख ही रहे हैं कि मीटिंग में अधिकारी और मंत्री कह रहे हैं कि हम कोई व्यापार थोड़ी कर रहे हैं. राजस्व भी ये बढ़ा नहीं पाए’.

इसे भी पढ़ें : भाजपा का ‘अमृतकाल’ असल में ‘अपराधकाल’… शिवपाल यादव का करारा तंज, 2047 विजन को लेकर सरकार को घेरा

इतना ही नहीं शिवपाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं. 2047 में युवाओं को नौकरी देने की बात की जा रही है तो क्या बुढ़ापे में नौकरी देंगे. सपा नेताओं ने कहा कि हम किसानों पर बात करना चाहते हैं. नौजवानों पर बात करना चाहते हैं. सरकार अब तक रोजगार नहीं दे पाई है. हम इस पर चर्चा करना चाहते हैं.