कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले एसआईआर को लेकर विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमलावर है। वही, सत्ता पक्ष के नेता एसआईआर को सही ठहराते हुए विपक्ष पर झूठ बोलन और भ्रम फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच आज बुधवार 13 अगस्त को आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इन सभी मुद्दों पर बड़ा बयान दिया है।

राहुल और तेजस्वी को बताया मुद्दा विहीन नेता

उपेंद्र कुशवाहा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाएं ईमानदारी से काम कर रही हैं, जिन्हें इन संस्थाओं पर भरोसा नहीं, वे बेवजह आपत्ति कर रहे हैं।

उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, ये मुद्दा विहीन नेता हैं, जो बस चुनाव में फायदा लेने के लिए यात्राएं और कार्यक्रम करते हैं। लेकिन बिहार की जनता इनके मकसद को अच्छी तरह समझती है। राजनीति में जनता को भ्रमित करने की कोशिश अब काम नहीं आएगी।

तेजस्वी ने लगाए गंभीर आरोप

बता दें की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एसआईआर को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और कल जिन लोगों की SIR का नाम मृत लोगों की लिस्ट में था, उन लोगों को जिंदा अदालत में पेश भी किया गया। यह एक गंभीर मामला है, जिसे लोग वोट की चोरी कह रहे हैं। लेकिन भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ‘वोट की डकैती’ कर रहा है, जब खुलासा होने लगा है, तो भाजपा की बोलती बंद है। इसके अलावा उन्होंने कई सारे आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें- ‘जंग जारी है…’, पटना पहुंचते ही कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने बिहार में फर्जी वोटिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें