लखनऊ. श्री बांके बिहारी न्यास विधेयक 2025 (Banke Bihari Trust Bill 2025) विधानसभा में पास कर दिया गया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से पूर्व में लाए गए अध्यादेश को लेकर कुछ आपत्तियां की थीं. ऐसे में माना जा रहा था कि सरकार शीर्ष कोर्ट में सुनवाई के चलते इस संबंध में अब कोई कदम नहीं उठाएगी. लेकिन इसे आज विधानसभा में पास कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : आप लोग रोज अपनी गाड़ियों से आते होंगे… शिवपाल यादव का सरकार पर निशाना, बोले- ये ना सड़क सही रख पाए, ना बाढ़ रोक पाए ना बिजली दे पाए

राज्य सरकार ने इस अध्यादेश को कुछ संशोधनों के साथ दोबारा तैयार किया था. जिसे विधानसभा में रखा गया. अब इसे ‘उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक-2025’ (Uttar Pradesh Shri Banke Bihari Ji Temple Trust Bill-2025) के रूप में पास कर दिया गया है.