कुंदन कुमार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को भागलपुर की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हवाई सर्वे करने वाले थे, लेकिन राजधानी पटना में मौसम खराब होने के कारण उनका हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम रद्द हो गया। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सचिवालय में बैठकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बात की है।
भागलपुर में हजारों लोग हुए बेघर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अधिकारियों से बात की साथ ही वहां के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए तेजी से राहत कार्य चलाने का भी आदेश अधिकारियों को दिया है। आपको बता दें कि भागलपुर कई क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने से हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं।
पटना में रुक-रुक कर हो रही बारिश
बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे लेकिन सुबह से ही राजधानी पटना में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, यही कारण है कि उनका हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिया और वहां के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें