लखनऊ. मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन में आज विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट पर विशेष चर्चा हो रही है. ये चर्चा लगातार 24 घंटे तक चलेगी. इस बीच चर्चा के दौरान विधानसभा परिसर में सपा ने प्रदर्शन किया. हाथ में पोस्टर लेकर सपा विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा, तो वहीं अंदर सदन की कार्यवाही चलती रही. बाहर प्रदर्शन
माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में हो रहा था
माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सरकार 2047 विजन पर चर्चा कर रही लेकिन आज के विजन का क्या, बताए सरकार. इस प्रदर्शन में शिवपाल यादव भी शामिल रहे. इससे पहले शिवपाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक-2025 विधानसभा में पास
विधानसभा में शिवपाल यादव ने तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बलरामपुर में बच्ची से रेप हुआ. उन्होंने पूछा कि गड्ढामुक्त सड़कें सही कर लीं क्या? आज गड्ढे में सड़क खोजनी पड़ रही है. किसान की आमदनी नहीं बढ़ पाई. बीजेपी सिर्फ किताब छाप रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें