Supreme Court Hearing On Sagar Dhankar Murder Case: ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सागर धनकड़ हत्या केस के मुख्य आरोपी सुशील कुमार की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है। देश के शीर्ष न्यायालय ने हाईकोर्ट के फैसले को बदलते हुए सुशील कुमार को 1 सप्ताह के भीतर समर्पण करने को कहा है।

दरअसल हाई कोर्ट में सुशील कुमार ने कहा था कि वह साढ़े 3 साल से अधिक समय से बंद है। इस पर हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। सुशील को हाई कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ सागर के पिता अशोक धनकड़ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। मामले में सुनवाई करते हुए शीर्ष कोर्ट ने फैसले को पलट दिया है।

जस्टिस संजय करोल और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच के सामने अशोक धनकड़ के लिए पेश वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ मृदुल ने सुशील की रिहाई से केस के गवाहों को खतरे की दलील दी थी। सुशील की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा था कि गवाहों के परीक्षण में निचली अदालत में हो रही देरी सुशील की गलती नहीं है. उसकी जमानत रद्द न की जाए।

कोर्ट ने सागर के पिता की दलील को स्वीकार करते हुए इस साल 4 मार्च को आया हाई कोर्ट का आदेश निरस्त कर दिया। हाई कोर्ट में सुशील ने कहा था कि वह साढ़े 3 साल से अधिक समय से बंद है। जस्टिस संजीव नरूला ने गवाहों के परीक्षण में देरी और मुकदमे की धीमी रफ्तार को आधार बना कर सुशील को जमानत दे दी थी।

हाईकोर्ट का आदेश त्रुटिपूर्ण था

शिकायतकर्ता की वकील जोशीनी तुली ने बताया कि हमने उस आदेश को इस आधार पर चुनौती दी थी कि वह एक त्रुटिपूर्ण आदेश था। यह कानूनन सही नहीं था क्योंकि सुशील कुमार ने जब भी अंतरिम जमानत दी थी, तब गवाहों से छेड़छाड़ की थी, और मुख्य गवाह ने मामले का समर्थन किया था, और घटना का वीडियो फुटेज भी मौजूद था, इसलिए आज यह अपील स्वीकार कर ली गई। वकील ने कहा कि सुशील कुमार जब भी अंतरिम जमानत पर बाहर आए, उन्होंने घायल गवाहों सहित सभी सरकारी गवाहों से छेड़छाड़ की, और इसीलिए वे सभी निचली अदालत के समक्ष अपने बयानों से मुकर गए, और मुकदमा अभी भी चल रहा है। निचली अदालत में कई सरकारी गवाहों से पूछताछ होनी बाकी है।

जूनियर रेसलर सागर धनकड़ की कर दी थी हत्या

बता दें कि 4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पूर्व जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियन सागर धनकड़ को गंभीर रूप से घायल किया गया था। आरोप है कि सुशील ने आपसी विवाद के चलते अपने साथियों के साथ मिल कर सागर की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m