राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। विधानसभा में आज बीजेपी विधायक संजय पाठक की खदान का मुद्दा उठा। सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि अवैध खनन के मामले में उनसे जुड़ी कंपनियों से 443 करोड़ रुपए की वसूली होगी। मामला जबलपुर के सिहोरा तहसील के अलग-अलग गांवों में लौह अयस्क खदानों से जुड़ा है। 

443 करोड़ वसूलेगी सरकार

इस मामले में सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि आशुतोष मनु दीक्षित की शिकायत पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल ने जांच दल बनाया था, जिसने 443 करोड़ रुपए से अधिक की राशि और जीएसटी वसूलने का प्रतिवेदन दिया है। यह जानकारी विधानसभा में कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के प्रश्न के लिखित में उत्तर में सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से विधानसभा में जवाब देने के लिए अधिकृत सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने उत्तर दिया।

संजय पाठक बोले- अधिकारी 2 माह में कैसे फैसला ले सकते हैं?

बीजेपी विधायक संजय पाठक ने इसके जवाब में कहा, ‘जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत हुआ है। ओवर प्रोडक्शन की राशि निकाली है। हमारी फर्म का जवाब आना बाकी है। अभी प्रक्रिया चल रही है। अभी हमारा जवाब जाएगा। उसके बाद निर्णय होगा। चूंकि खदान 90 वर्ष पुरानी है। प्रोडक्शन और ओवर प्रोडक्शन समझना होगा। कोई भी अधिकारी 2 माह में कैसे फैसला ले सकते हैं हमें इंतज़ार करना होगा।’ 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H