बेंगलुरु। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस में गुरुवार को बेंगलुरु में एलएएल हवाईअड्डे से उड़ान भरी है. बताया जा रहा है कि तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले राजनाथ सिंह पहले रक्षा मंत्री हैं.
बता दें कि हवा में उड़ान और युद्ध के लिए हल्के फाइटर प्लेन ज्यादा सफल होते हैं. भारत का तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) ऐसा ही एक विमान है, जो अपनी श्रेणी में पाकिस्तान और चीन के लड़ाकू विमानों को कड़ी टक्कर दे रहा है.3 साल पहले ही तेजस को वायु सेना में शामिल किया गया था. तेजस ने अपनी पहली उड़ान 4 जनवरी 2001 को भरी थी. यह एक स्वदेशी मल्टीरोल फाइटर जेट है.
विशेषज्ञों के मुताबिक, तेजस को पाकिस्तान और चीन द्वारा बनाए गए लड़ाकू विमान जेएफ-17 थंडर की टक्कर का माना जाता है। तेजस जहां एक बार में 2,300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। वहीं, थंडर 2,307 किलोमीटर उड़ सकता है। तेजस में हवा में ही ईंधन भरा जा सकता है जबकि थंडर में ऐसी खूबी नहीं है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर दो तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा- ऑल सेट फॉर द डे.
All Set For The Day! pic.twitter.com/JUUdzafutq
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 19, 2019