लखनऊ. प्रदेश में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने छापेमारी की है. जिसमें ईडी ने राजधानी लखनऊ में करीब 8 जगहों पर रेड मारी है. तो वहीं मेरठ में सीबीआई ने रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई की है. साथ ही आरोपियों के आवासीय परिसरों की तलाशी भी ली गई.
लखनऊ में रोहतास बिल्डर्स को लेकर छापेमारी जारी है. खरीदारों ने इनके खिलाफ 48 एफआईआर दर्ज कराई थी. जिस पर ये कार्रवाई हो रही है. टीम ने पीयूष रस्तोगी, परेश रस्तोगी, दीपक रस्तोगी और प्रमोटर्स के ठिकानों पर छापेमारी की है. जो कि पिछले 4 घंटों से लगातार जारी है.
इसे भी पढ़ें : ‘कातिल’ को मिली बेलः डॉक्टर अनुष्का तिवारी ढाई महीने बाद जेल से होगी रिहा, हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद 2 इंजीनियरों की हुई थी मौत
इधर मेरठ में CBI ने रिश्वतखोरी मामले में CGHS मेरठ के अतिरिक्त निदेशक, कार्यालय अधीक्षक और एक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि निजी अस्पताल समूह को पैनल से डी-एम्पैनल करने से बचाने के बदले 50 लाख रुपये की मांग की गई थी. 8 जुलाई 2025 को CGHS टीम ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया था. मामूली कमियां बताकर अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया. फिर आरोपी 12 अगस्त को 5 लाख रुपये की पहली किस्त लेने को तैयार हुए. जिस पर CBI ने इन्हें रंगेहाथ दबोच लिया. आरोपियों के आवासीय परिसरों की तलाशी भी ली गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें