हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। परदेशीपुरा इलाके में मंगलवार रात एक मीडियाकर्मी पर नशे में धुत गुंडों ने हमला कर दिया। पत्रकार ने उन्हें आंगनबाड़ी के पास शराब पीने से रोका तो बदमाश मारपीट पर उतर आए और चाकू से जान से मारने की कोशिश की। 

टीआई आरडी कानवा के मुताबिक, ‘सागर चौकसे एक निजी संस्थान में पत्रकारिता करते हैं और आदर्श बिजासन नगर में रहते हैं। रात को घर लौटते समय उन्होंने देखा कि शुभम चौकसे, कुनाल पंवार और उनके करीब आधा दर्जन साथी आंगनबाड़ी के पास शराब पी रहे थे। सागर ने उन्हें वहां से जाने की बात कही, जिस पर बदमाश भड़क गए।’

आरोप है कि शुभम ने चाकू निकालकर सागर पर हमला करने की कोशिश की। जबकि बाकी साथियों ने पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। सागर की चीख सुनकर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उनकी जान बचाई। घटना के बाद सागर सीधे थाने पहुंचे, जहां प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दीपक कर्दम सहित कई मीडियाकर्मी भी पहुंचे और आरोपियों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने रात में दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार मिले।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H