रायपुर. महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए खुशखबरी है. 15 अगस्त से फिर से फार्म भरे जाएंगे. आवेदन भरने की शुरुआत बस्तर से होगी. इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, अलग-अलग योजनाओं को बस्तर के दूरस्थ अंचल तक पहुंचाया जा रहा है. बस्तर में महतारी वंदन योजना से छूटे हुए हितग्राहियों को जोड़ने का काम किया जाए.
अरुण साव ने कहा, कांग्रेस ने 5 साल सरकार में रहते माताओं बहनों को पांच पैसा नहीं दिया. 5 साल तक कांग्रेस ने सिर्फ ठगने का काम किया. माता बहनों के खातों में पैसा जा रहा तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है.

15 अगस्त से भरे जाएंगे आवेदन
16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा ने कहा है कि 23 जुलाई को सीएम द्वारा ली गई विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के बाद यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है. बता दें कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें