रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रदेश टीम का ऐलान हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की नई टीम में क्षेत्रीय-जातिगत संतुलन के साथ ही अनुभवी और नए चेहरों का भी गठजोड़ बैठाया गया है. संतुलित टीम बनाने की पूरी कोशिश पार्टी की ओर से की गई है. 8 प्रदेश उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, मंत्री के साथ ही मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की नियुक्ति से लेकर कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री और मीडिया संयोजक तक में व्यापक संतुलन बनाया गया.
किरण देव की नई टीम के चेहरों और उनके प्रभावों के बारे में जानिए…

नवीन मारकंडेय, महामंत्री
- नवीन मारकंडेय को संगठन में काम करने का अनुभव है.
- आरंग के पूर्व विधायक हैं.
- युवा मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
- भाजपा की सदस्यता अभियान में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
- संगठन के भरोसेमंद चेहरे हैं.
- अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं.
यशवंत जैन, महामंत्री
- यशवंत जैन भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं.
- राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं.
- राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
- यशवंत जैन कुशल रणनीतिकार माने जाते हैं.
- वे बालोद जिले से आते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बालोद जिले की सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. बालोद की राजनैतिक जमीन बदलने के इरादे से संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
अखिलेश सोनी, महामंत्री
- अखिलेश सोनी सरगुजा से आते हैं. वे जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
- ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
सांसद और पूर्व विधायक बनाए गए उपाध्यक्ष
महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, धमतरी की पूर्व विधायक रंजना साहू, कोटा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी रहे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव समेत जगन्नाथ पाणिग्रही, रामजी भारती, नंदन लाल जैन, जी. वेंकटेश्वर और सतीश लाटिया को उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.
राहुल टिकरिहा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
- राहुल टिकरिहा बेमेतरा जिले से आते हैं.
- वे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एबीवीपी प्रभारी रह चुके हैं.
- जिला पंचायत सभापति भी रह चुके हैं.
- अभी सर्व कुर्मी समाज छात्र इकाई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
- विधानसभा चुनाव में ईश्वर साहू का चुनावी कैंपेन संभाले थे.
विभा अवस्थी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष
- विभा अवस्थी गरियाबंद जिले के अमलीपदर की रहने वाली हैं.
- रेलवे बोर्ड में पीएसी मेंबर रह चुकी हैं.
- महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं.
- महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भी रह चुकी हैं. पेशे से वकील हैं.
अशोक साहू, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष
- अशोक साहू कवर्धा विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं.
- कबीरधाम जिले के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.
आलोक सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष
- आलोक सिंह ठाकुर कांकेर जिले के चारामा के रहने वाले हैं.
- भाजपा किसान मोर्चा के इंचार्ज और प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
सनम जांगड़े, अजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष
- सनम जांगड़े बलौदाबाजार जिले से आते हैं.
- बिलाईगढ़ विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.
- बलौदाबाजार जिले के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.
- अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
सत्यनारायण सिंह, अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष
- सूरजपुर के शिवप्रसाद नगर के रहने वाले हैं.
- वरिष्ठ भाजपा नेता शिवप्रताप सिंह के बेटे हैं.
- पूर्व जनपद सदस्य रह चुके हैं.
- अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं.
मखमूर इकबाल खान, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष
- रायपुर के नयापारा के रहने वाले हैं.
- अल्पसंख्यक आयोग माेर्चा के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं.
- अल्पसंख्यक माेर्चा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें