रणधीर परमार, छतरपुर। छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पति-पत्नी के रिश्तों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आज के समय में वैवाहिक रिश्ते बेहद कमजोर हो गए हैं।
मंडप में लिए गए सात वचन अब अपनी मज़बूती खो चुके- शास्त्री
शास्त्री ने चिंता जताते हुए बताया कि अखबारों और न्यूज चैनलों की खबरें इस बात कासबूत हैं कि सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें और मंडप में लिए गए सात वचन अब अपनी मज़बूती खो चुके हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज लोग सुंदरता को प्राथमिकता दे रहे हैं, जबकि समझदारी को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।
लंबी रेस का घोड़ा बनाना है तो समझदार साथी चुनें- शास्त्री
पंडित शास्त्री ने सलाह दी, “सुंदर हो या न हो, यदि समझदार साथी चुनेंगे तो जीवन का सफर लंबा और सुखमय होगा। केवल सुंदरता पर ध्यान देंगे तो रिश्ता अल्पकालिक हो सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “लंबी रेस का घोड़ा बनाना है तो समझदार साथी चुनें, क्योंकि सुंदरता के साथ-साथ समझदारी भी ज़रूरी है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ये विचार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोगों के बीच वैवाहिक रिश्तों को लेकर एक नई सोच जगा रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें