शाहजहांपुर. रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने सब्जी विक्रेता को रौंद दिया. हादसे में एक युवक और कार सवार 5 लोग घायल हुए. घटना के बाद मौके पर हड़ंकप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कार सवार लोगों को अस्पताल भिजवाया. मामले में शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘जंगलराज’ और सिर्फ ‘जंगलराज’! दबंगों का तांडव, चाय की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग, कानून और दावों की उड़ी धज्जियां

बचा दें कि घटना लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर उस वक्त घटी, जब नवीन मंडी से ठेले पर सब्जी लेकर जा रहे सुरेश कश्यप को कार ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही सुरेश कश्यप ने दम तोड़ दिया. वहीं सुरेश कश्यप के साथ सब्जी का दूसरा ठेला लेकर जा रहा इरशाद खान और कार सवार 5 लोग घायल हो गए. घटना होता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक सुरेश के परिजन मौके पर लोगों के साथ पहुंचे और कार में तोड़फोड़ करते हुए कार सवार लोगों पर हमला करने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें- नेता जी पर सत्ता का नशा! केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पर जमीन हड़पने का आरोप, MP-MLA कोर्ट ने…

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साई भीड़ को शांत कराया. उसके बाद कार सवारों के साथ दूसरे सब्जी विक्रेता को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां से सभी को सभी घायलों को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.