एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में मां और बेटे नदी में बह गए। बताया जा रहा है कि बच्चे को बचाने के लिए मां ने छलांग लगा दी। इसके बाद से दोनों लापता हो गए। फिलहाल दोनों की नदी में सर्चिंग की जा रही है। रेस्क्यू टीम सुबह से ही तलाश में जुटी हुई है।
घटना चाचौड़ा इलाके के रामपुरा गांव की है। जहां गांव के पास से पार्वती नदी निकली है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण यह नदी उफान पर है। आसपास के रहने वाले नागरिक इस नदी में कपड़ा धोने और नहाने के लिए पहुंचते है। मंगलवार को एक महिला अपने बच्चे को लेकर नदी गई थी।
ये भी पढ़ें: इंदौर में आंगनबाड़ी के बाहर शराब पी रहे गुंडों ने पत्रकार पर किया हमला, चाकू से मारने की कोशिश, आरोपी फरार
बताया जा रहा है कि महिला नदी किनारे कपड़े धो रही थी। इसी दौरान बच्चा तेज बहाव में बह गया। बच्चे को बहते देख मां ने बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते दोनों नदी में गायब हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक तलाश की गई फिर अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू रोक दिया गया। वहीं आज सुबह से फिर से सर्चिंग शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें: क्लास के मॉनिटर में अचानक चलने लगी पॉर्न फिल्म, कुर्सी पर बैठकर देखते रहे स्टूडेंट, प्रिंसिपल बोले- ये बच्चों की हरकत
चाचौड़ा एसडीएम रवि मालवीय ने बताया कि रामपुरा गांव के पार्वती नदी में नहाते समय अंकित नाम का बच्चा डूब गया था। उसे बचाने के लिए महिला ने छलांग लगा दी। बहाव इतना तेज था कि दोनों बह गए। मौके पर विधायक, तहसीलदार, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें