कुंदन कुमार, पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने लखीसराय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, दो दिन पहले जो पैसा लेकर जमीन बांटने वाले कांग्रेस और आरजेडी हमारे डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं।

मैंने चुनाव आयोग को जवाब दे दिया

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, कई तरह (विपक्ष) के आरोप मुझपर लगाया, मैंने चुनाव आयोग को नोटिस का जवाब दे दिया है। उन्होंने बताया कि, पटना का epic no मेरा हट गया है, उन लोगों ने मेरे उम्र पर सवाल उठाया था, जिनके राज में छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री 6 साल में मिलता था। हमारी डिग्री पर आरजेडी और कांग्रेस सवाल उठा रहे हैं, उनको मैं दिखा देता हूं डिग्री।

शकुनि और दुर्योधन के पुत्रों को सबक सिखाने का समय

विजय कुमार सिन्हा ने आगे बिना नाम लिए राहुल और तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि, शकुनि और दुर्योधन के पुत्रों को सबक़ सिखाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि, जिस भाषा में जवाब चाहिए, उस भाषा में जवाब देंगे। जिस भाषा में तुम समझोगे उस भाषा में समझायेंगे, जहां बोलोगे वहां समझायेंगे।

तुम्हारे बाप के खिलाफ लड़े हैं, तुम्हारे खिलाफ भी लड़ेंगे

मेरी डिग्री की जांच भी करा लो, लालू यादव और राबड़ी देवी अपने पुत्रों के उम्र और डिग्री पर बयान क्यों नहीं देते हैं। हम पाप के खिलाफ लड़े हैं तुम्हारे बाप के खिलाफ लड़े हैं। तुम्हारे खिलाफ भी लड़ेंगे। विजय सिन्हा सीना ठोक के कहता है हम लड़ेंगे। विजय सिन्हा ने कहा, मैं तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजूंगा। चुनाव आयोग को मैंने डॉक्यूमेंट लगा कर दो पेज का जवाब दिया है।

तेजस्वी यादव ने उठाए थे सवाल

आपको बता दें कि इससे पहले, आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि विजय सिन्हा का नाम लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में भी दर्ज है। उन्होंने दावा किया कि दोनों जगहों पर सिन्हा के पास अलग-अलग ईपीआईसी नंबर हैं, लखीसराय में IAF3939337 और बांकीपुर में AFS0853341। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि एक सूची में उनकी उम्र 57 साल और दूसरी में 60 साल क्यों दर्ज है, और इसे “धोखाधड़ी” करार दिया।

तेजस्वी ने कहा, “क्या यह नियम सिर्फ विपक्ष के नेताओं के लिए है? अगर उन्होंने खुद फॉर्म नहीं भरे, तो क्या निर्वाचन आयोग ने जाली हस्ताक्षरों पर पहचान पत्र बना दिए? और अगर भरे हैं, तो क्या यह जानबूझकर किया गया?” उन्होंने यह भी पूछा कि खुलासे के बाद उपमुख्यमंत्री कब इस्तीफा देंगे।

ये भी पढ़ें- गलती या चमत्कार? वोटर लिस्ट में उम्र का ऐसा खेल आपने कभी नहीं देखा होगा, 34 साल की मिंता देवी को बना दिया 124 साल की बुजुर्ग महिला

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें