जम्मू में ट्रैफिक अधिकारियों ने कानूनी सीमा का उल्लंघन करने के कारण बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कार जब्त कर लिया है. पब्लिक इवेंट के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी में निर्धारित सीमा से ज़्यादा काले शीशे लगे पाए गए थे.

बता दें कि जम्मू में कार्यक्रम के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को एसयूवी से जम्मू हवाई अड्डे ले जाया गया था. यहां से उन्हें मुंबई जाना था. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को एयरपोर्ट से छोड़ने के बाद जब यह कार वापस लौट रही थी तब ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इस कार को डोगरा चौक पर रोक लिया और इसे जब्त कर लिया गया था. हालांकि, एक्टर ने अब तक इस मामले में कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
जम्मू ट्रैफिक एसएसपी ने क्या कहा?
इस मामले में जम्मू शहर के एसएसपी ट्रैफिक फारूक कैसर ने कहा, “कानून सबके लिए समान है. हमारी रेग्यूलर नाकेबंदी के दौरान कार में निर्धारित सीमा से ज़्यादा काले शीशे लगे पाए गए. गाड़ी ज़ब्त कर ली गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी.” देश में वाहन में काले शीशों का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं है. लेकिन मानक निर्धारित किए गए हैं. जिसके तहत किसी भी कार के फ्रंट और बैक ग्लास में न्यूनतम 70% की विजिबिलिटी होनी चाहिए. वहीं साइड के शीशों के लिए यह नियम 50% का है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
अक्षय कुमार की वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही मोस्ट अवेडेट कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 में नजर आने वाले हैं. बीते दिन इसका मजेदार टीजर रिलीज हुआ था. इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी. इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपकमिंग फिल्मों में भूत बंगला और हेरा-फेरी 3 भी नजर आने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक