Rajasthan News: माउंट आबू. पर्यटन स्थल माउंट आबू में आबादी क्षेत्र में भालुओं का मूवमेंट जारी है। अलसुबह एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ शहर के सदर बाजार की गलियों में विचरण करते हुए एक आवासीय भवन में घुस गई। इससे पहले सब्जी मंडी में दो दुकानों के शटर तोड़कर अंदर घुसे भालुओं ने फ्रीज खोलकर दूध, दही चट कर दिया। हालांकि भालुओं ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन मकान और दुकान में घुसने की घटना से शहरवासियों में डर का माहौल है।

जानकारी के अनुसार एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ मंगलवार तड़के 3 बजे वन क्षेत्र से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सदर बाजार की गलियों में पहुंच गई। यहां विकास नगर में नरेश कुमार के घर की सीढ़ियां चढ़कर भालू और उसके बच्चे कमरे में घुस गए। भालुओं की आवाज सुनकर नरेश कुमार किसी अनहोनी की आशंका से दूसरे रास्ते से बाहर निकल गया।
भालुओं ने घर में रखे घी, शक्कर आदि खाद्य सामग्री को चट कर दिया और घर में तोड़फोड़ कर दी। काफी देर तक नरेश दूर बैठ कर भालुओं के बाहर निकलने का इंतजार करता रहा, लेकिन सुबह 6 बजे तक भालू बाहर नहीं निकले तो उसने आसपास के लोगों को जगाया। लोगों के शोर मचाने पर करीब साढे छह बजे भालू व बच्चे मकान से बाहर निकले। तब जाकर नरेश कुमार ने मकान में अंदर जाकर देखा कमरे में सारा सामान फैला था।
कुत्ते दौड़े तो भालू जंगल में चले गए
मकान से बाहर निकलने के बाद भालू अपने दोनों बच्चों के साथ बिना किसी डर के अपनी मस्ती में धीरे-धीरे गली में विचरण करते हुए आयुर्वेदिक अस्पताल की तरफ होते हुए सीआरपीएफ गेट से पातालेश्वर महादेव मंदिर की ओर चले गए। आगे जाकर भालुओं के पीछे श्वान दौड़ पड़े। जिस पर भालुओं ने वन्य क्षेत्र की ओर ही जाना मुनासिब समझा। शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए भालू वन क्षेत्र की झाड़ियों में ओझल हो गए। यह सारी घटना नकुल कोरी ने वीडियो में कैद की है।
दो दुकानों के शटर तोड़ घुसे, फ्रीज से खाद्य सामग्री चट की
इससे पहले भालुओं ने सब्जी मंडी स्थित भीम सिंह की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गए और फ्रीज में रखे दूध, दही व घी के पाउच चट कर गए। माउंट आबू में इससे पहले भी सब्जी मंडी में एक अन्य दूध डेयरी की दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखे दूध, दही को भालू चट कर गए थे। इस तरह से आए दिन भालुओं के शहर में मकानों व दुकानों में घुसने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पढ़ें ये खबरें
- जेडीयू प्रवक्ता के बयान ने बधाई तेजस्वी यादव की टेंशन, कहा – 25 सीट छोड़िए, अगली बार 5 के लिए जूझेगी RJD?
- वाटरशेड महोत्सव 2025: जल संरक्षण से किसान सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम, मऊगंज में वाटरशेड महोत्सव का भव्य आयोजन
- दिल्ली का सुरक्षा कवच: मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से निपटने के लिए राजधानी को मिलेगा ‘कैपिटल डोम’
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक


