शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इड्रस्टियल एरिया में गैस फैलने की सूचना मिली। बताया गया कि आदिश इंड्रस्टीज फैक्ट्री में अचानक का रिसाव हुआ। इस फैक्ट्री में पानी साफ करने वाली टेबलेट बनती है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जेके रोड क्षेत्र में रूट को डायवर्ट किया गया।

एनडीआरएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी तरह का गैस रिसाव नहीं हुआ है। दो बोरियों में क्लोरीन पावडर में नमी आने के कारण गैस रिसाव की शिकायत मिली थी। मौके पर पहुंचने से पहले फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बोरियों को हटा दिया था। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H