रायपुर। नया रायपुर की सड़कों पर बाइक स्टंट का खतरनाक खेल लगातार जारी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर स्टंटबाजों की वीडियो वायरल हो रही है। इस बार स्टंटबाजों ने अपने खौफनाक बाइक राइडिंग का जश्न मनाने का ऐलान किया है, जो सीधे-सीधे पुलिस और कानून व्यवस्था को ललकार रहा है।

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है “15 अगस्त कमिंग सून”। वीडियो में स्टंटबाज “मैं हूं डॉन” गाने की धुन पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को एक आदर्श राइडर नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपने स्टोरी में पोस्ट लगाते हुए लिखा कि “मिलो 15 को NSR की पब्लिक, खेलते हैं फिर मौत का खेल।”

बता दें कि 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे जश्नों के दिन स्टंट और बाइक रेसिंग के मामले अधिक देखने को मिलते हैं। नया रायपुर में अक्सर बाइक राइडर्स को तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट करते हुए देखे जाते हैं, जो काफी जानलेवा साबित हो सकता है।

लेकिन इस बार राइडर्स ने खुल्लेआम ऐलान कर पुलिस को भी चेतावनी दी है। अब देखने वाली बात होगी की ऐसे जानलेवा स्टंटबाजों पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।