लखनऊ. योगी सरकार के विजन डॉक्यूमेंट पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार को विजन नहीं रीजन डॉक्यूमेंट को निकालकर बताना चाहिए कि उन्होंने किस वजह से अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. इन्होंने 9 साल में भ्रष्टाचार लूट, बेईमानी की. सरकार कानून व्यवस्था, बाढ़ नियंत्रण, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास हर मामले में असफल हो गई है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड टूट गये है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नफरत और भेदभाव की राजनीति से जनता में भारी आक्रोश है. भाजपा की नकारात्मक कार्यप्रणाली को जनता समझ गयी है. इस सरकार में अन्याय, अत्याचार चरम पर है. किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. भाजपाई गरीबों की और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे है. जनता की गाढ़ी कमाई से आया बजट का बंदरबांट कर लिया. पूरे प्रदेश का माहौल भाजपा के खिलाफ है. जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार हैं, भाजपा सरकार जनता का सामना करने से डरी हुई है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा और उनके संगी सहयोगियों से दस साल का हिसाब मांग रही है. भाजपा के पास छिपने का कोई रास्ता नहीं है. जनता को धोखा देने के लिए भाजपा सरकार एक बार फिर झूठे सपने दिखाने का कुचक्र रच रही है.
इसे भी पढ़ें : सपा के पास दूरदृष्टि नहीं है, पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी से सीख रही है, उन्हें भी सीखना चाहिए, विजन डॉक्यूमेंट पर बोले डिप्टी सीएम
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के पास प्रदेश की जनता के लिए कोई विजन नहीं है. 9 साल में प्रदेश में एक भी बिजली घर नहीं लगाया. सड़कों के गड्ढे तक नहीं भर पाएं. लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए कहीं कोई बांध नहीं बनाया. भाजपा सरकार का खामियाजा आज प्रदेश की जनता भुगत रही है. प्रदेश के दर्जनों जिलों और लाखों की आबादी बाढ़ से घिरी हुई हैं उसके पास खाने रहने की जगह नहीं है. लोग बेबस है. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. अस्पतालों में गरीब मरीजों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा है. मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ और आवश्यक उपकरणों की कमी है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने नौ साल में जिला स्तर का एक भी अस्पताल नहीं बनाया. स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. एम्बुलेंस सेवाओं को बर्बाद कर दिया. स्कूल बंद किये जा रहे है. भाजपा सरकार गरीबों को शिक्षा से दूर- करने का षड्यंत्र कर रही है. एक-एक करके सारी सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. भाजपा सरकार नौकरी, रोजगार खत्म करती जा रही है. किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया. जो सरकार किसान को खाद, बीज और पानी समय पर नहीं उपलब्ध करा पा रही है. जिसने मंडी की व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. कई बार वादा करके किसानों की आय दोगुनी करने में असफल रही हो उसके पास कोई विजन नहीं हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : ‘हमारे प्रदेश में किसानों स्थिति क्या है…’, सदन में गरजी कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्रा मोना, कहा- एक भी मंत्री ने कोई विजन नहीं बताया
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का एक ही विजन है. जनता को गुमराह करना और धोखा देना. भ्रष्टाचार और लूट करना. समाज में नफरत फैलाना और भेदभाव करना इस सरकार के हर निर्माण में भ्रष्टाचार और लूट है. टूटती सड़कें, ढहती टंकिया, धंसते पुल, गड्ढे वाली सड़कें, अस्पतालों की बदहाली, बंद होते स्कूल भाजपा के विजन का असली चेहरा दिखाते है. समावजादी पार्टी की सरकार ने 2012 से 2017 के बीच उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए बड़े-बड़े कार्य किए. प्रदेष की जनता, किसानों को सुविधाएं दी थी. महिलाओं को समाजवादी पेंशन और पढ़ाई में मदद के लिए कन्याधन दिया था. 18 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित कर उनके सपनों को पंख लगाया था. समाजवादी सरकार ने लखनऊ से आगरा तक सबसे बेहतरीन एक्सप्रेस-वे बनाया. जिस पर सेना के लड़ाकू विमान उतारे गये. पहली बार जिला मुख्यालयों को चार लेन सड़कों से जोड़ने की शुरूआत हुई। किसानों के लिए मंडिया बनायी गयी.
कानून व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस का आधुनिकीकरण किया गया. पुलिस भर्ती हुई. विश्वस्तरीय डायल 100 सेवा शुरू की गयी. खेलों को बढ़ावा देने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाये गये. राजधानी लखनऊ में आईटी सिटी बनाया गया. प्रदेश के बड़े शहरों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, नोएडा में मेट्रो रेल की सेवा दी गयी. खिलाड़ियों, साहित्यकारों, कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए यश भारती सम्मान दिया गया. प्रदेश में नए-नए बिजली घर लगाए गए. पार्कों और वनों को बढ़ावा दिया गया. नदियों की सफाई का अभियान चलाया गया. रिवरफ्रंट बनाए गए. भाजपा की सरकार ने नौ साल में समाजवादी सरकार के लिए गये कार्यो को बर्बाद कर दिया. नौ साल में भाजपा की पोल खुल चुकी है. जनता इनके वादों पर सवाल पूछ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें