Rajasthan News: श्रीनगर थाना क्षेत्र के नौलखा गांव में भाजपा नेता और पूर्व पंचायत समिति सदस्य गंगाराम रावत (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर मृत्यु हो गई। रविवार रात को गेगल, बुबानी निवासी गंगाराम लहूलुहान अवस्था में नौलखा रोड पर मिले।

ग्रामीणों की सूचना पर परिजन उन्हें जेएलएन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह परिजनों और रावत समाज के लोगों ने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर हत्या का संदेह जताते हुए धरना शुरू कर दिया। उन्होंने चार संदिग्धों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

7 घंटे की वार्ता के बाद सहमति

गंगाराम की मौत की खबर फैलते ही जिला परिषद सदस्य श्रवणसिंह रावत, रावत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष देवीसिंह रावत, महामंत्री कुंदनसिंह, मंत्री कैलाशसिंह, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानसिंह रावत और अजमेर ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि अर्जुनसिंह रावत समेत सैकड़ों ग्रामीण मोर्चरी के बाहर जुट गए। करीब 7 घंटे तक पुलिस और समाज के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता चली। दोपहर 3:30 बजे हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज करने और जांच शुरू करने पर सहमति बनी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

डीजे विवाद बना मौत का कारण?

गंगाराम के भाई सेठूसिंह ने बताया कि गंगाराम ठेकेदारी का काम करते थे। 11 अगस्त को वह श्रीनगर में भुगतान लेने गए थे। रात 10 बजे उनके बेटे हंसराज का कॉल एक राहगीर ने उठाया, जिसने सड़क पर गंगाराम का शव पड़ा होने की सूचना दी। सेठूसिंह ने आरोप लगाया कि 28 जुलाई को बुबानी में कावड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। गांव में साउंड सिस्टम पर पाबंदी थी, लेकिन कुछ लोगों ने डीजे मंगवाया, जिसे लेकर गंगाराम को धमकी दी गई थी।

सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्य जुटा रही पुलिस

सेठूसिंह ने चार संदिग्धों को नामजद कर हत्या का आरोप लगाया। उनका दावा है कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी में संदिग्ध नजर आए हैं। श्रीनगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंगाराम के सिर पर बाहरी चोट मिली, लेकिन आंतरिक चोट नहीं पाई गई। मृत्यु के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विसरा को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है।

पढ़ें ये खबरें