लक्षिका साहू, रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में राहुल गांधी की टीम ने पूरी तरह गोपनीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। इस विशेष कार्यक्रम में प्रदेशभर से चुने गए 100 युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं, जिन्हें पार्टी के लिए ग्राउंड स्तर पर काम करने की रणनीतियां सिखाई जा रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेनिंग में शामिल ज्यादातर कार्यकर्ता एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग से आते हैं। शिविर का उद्देश्य उन्हें न केवल राजनीतिक रूप से सक्रिय बनाना है, बल्कि संविधान और कानून की गहरी समझ भी देना है, ताकि वे जनहित के मुद्दों पर मजबूती से खड़े हो सकें।

कार्यक्रम को मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं। सभी प्रतिभागियों और वालंटियर्स के मोबाइल फोन जमा करवा दिए गए हैं और वीडियो या फोटो लेने की मनाही है। होटल परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है और सेशनों की सुरक्षा व गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए चयनित वालंटियर्स की टीम निगरानी रख रही है।

सुबह से रात चल रहे अलग-अलग सेशंस

12 अगस्त से शुरू हुए इस शिविर में रोज सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग सत्र चल रहे हैं। इनमें पार्टी का इतिहास, आंदोलन की रणनीति, जनता के बीच मुद्दे उठाने और सरकार के खिलाफ प्रभावी विरोध दर्ज कराने के तरीकों पर फोकस किया जा रहा है। साथ ही खेल, प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता भी विकसित की जा रही है।

शिविर का संचालन राहुल गांधी की टीम के गौरव जायसवाल और अभिषेक त्रिपाठी कर रहे हैं, जो पहले भी उनके अभियानों में रणनीतिक भूमिका निभा चुके हैं। 14 अगस्त को समापन सत्र में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उदय भानु चिब कार्यकर्ताओं को सीधे मार्गदर्शन देंगे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह शिविर केवल संगठनात्मक मजबूती के लिए नहीं, बल्कि आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी का हिस्सा है। अंतिम दिन कार्यकर्ताओं को विस्तृत एक्शन प्लान सौंपा जाएगा, जिसमें क्षेत्रवार जिम्मेदारियां तय होंगी। माना जा रहा है कि यह कैंप कांग्रेस के युवा विंग को सक्रिय करने की बड़ी रणनीति का अहम हिस्सा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H