सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यात्रियों ने बैरियर तोड़ दिया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. यात्रा पर तीन दिन के लिए रोक लगने के बावजूद बड़ी संख्या में तीर्थयात्री वहां पहुंच रहे हैं. इस दौरान पुलिस और यात्रियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं.
सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर यात्रियों पर लाठीचार्ज के बाद सियासत गरमा गई. कांग्रेस प्रवक्ता सुजाता पॉल ने कहा कि यात्रियों को अतिथि मानकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए थी. इधर भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि यह सब यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया गया है और हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है.
इसे भी पढ़ें : देवभूमि को 547.83 करोड़ की सौगात: CM धामी ने केंद्र सरकार का जताया आभार, कहा- उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध
दरअसल, यात्री केदारनाथ धाम जाने की मांग कर रहे थे और पुलिस ने खराब मौसम का हवाला देकर बैरिकेड लगाकर आगे जाने से मना कर दिया. इसके बाद भी यात्री जिद पर अड़े रहे. इतना ही नहीं, कुछ यात्रियों ने बैरिकेड भी तोड़ डाले. पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए लाठियां भांजी, तब जाकर यात्री इधर-उधर हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें