Infinix Hot 60i 5G: Infinix Hot 60i 5G इस महीने भारत में लॉन्च होने के लिए कन्फर्म हो गया है. Flipkart पर इसके लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिसमें लॉन्च डेट और कुछ तकनीकी जानकारियां सामने आई हैं. कंपनी ने हाल ही में इसके चिपसेट, रियर डिजाइन और बैटरी कैपेसिटी की जानकारी दी थी. यह फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर से लैस होगा. जून में Infinix Hot 60i का 4G वर्जन बांग्लादेश में MediaTek Helio चिप के साथ लॉन्च हुआ था.

Also Read This: iPhone 14 अब सबसे कम कीमत में, Flipkart और Amazon नहीं दे रहे ये डील

Infinix Hot 60i 5G

Infinix Hot 60i 5G

भारत में लॉन्च डेट, उपलब्धता और संभावित कीमत (Infinix Hot 60i 5G)

Flipkart की माइक्रोसाइट के अनुसार Infinix Hot 60i 5G भारत में 16 अगस्त को लॉन्च होगा. फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा – शैडो ब्लू, मानसून ग्रीन, स्लीक ब्लैक और प्लम रेड.

Transsion-ओन्ड यह ब्रांड भारत में Flipkart और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए मिलेगा. इसके 4G वर्जन की कीमत बांग्लादेश में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए BDT 13,999 (लगभग 10,000 रुपये) थी. भारत में इसका 5G वर्जन इसी रेंज या थोड़ा ज्यादा कीमत में आने की संभावना है.

Also Read This: ₹6.14 लाख की इस SUV पर ₹91,000 तक की छूट, जानिए डिटेल्स

संभावित स्पेसिफिकेशन्स (Infinix Hot 60i 5G)

Infinix Hot 60i 5G Android 15-बेस्ड XOS 15 पर चलेगा. इसमें 6.75-इंच का HD+ डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. फोन में MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट और 6,000mAh बैटरी मिलेगी, जिसे कंपनी ने अपने प्राइस सेगमेंट में खास बताया है. कंपनी का दावा है कि बैटरी 128 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक देगी.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें डुअल-LED फ्लैश लाइट्स, HDR और पैनोरमा मोड शामिल हैं. रियर पैनल पर रेक्टैंगुलर कैमरा आइलैंड और मैट फिनिश होगा.

फोन को IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिलेगी. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ के जरिए वॉकी-टॉकी कनेक्टिविटी और One-Tap Infinix AI फीचर मिलेगा, जो AI-पावर्ड टास्क आसानी से कर पाएगा.

Also Read This: Odysse SUN इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च: जानिए रेंज, फीचर्स और किफायती कीमत