नई दिल्ली। अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को दिल्ली स्थित अपने दफ्तर में रैना से करीब 11 बजे पूछताछ शुरू की और धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया।
1xBet का ब्रांड एम्बेसडर बनने से जांच के घेरे में रैना
मामला उस अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ा है, जिसने दिसंबर 2023 में सुरेश रैना को अपना गेमिंग एम्बेसडर बनाया था। कंपनी ने तब यह साझेदारी “जिम्मेदार बेटिंग को बढ़ावा” देने के नाम पर पेश की थी। ईडी का आरोप है कि रैना ने इस प्लेटफॉर्म के विज्ञापनों में हिस्सा लिया, जिससे भारतीय कानून का उल्लंघन हुआ।
ईडी ने रैना से इस ऐप के साथ उनके संबंध, प्रचार से हुई आय और दोनों पक्षों के बीच हुए संवाद के तरीकों पर विस्तार से सवाल किए। एजेंसी को शक है कि इस तरह के विज्ञापन छद्म नामों जैसे “1xbat” और “1xbat sporting lines” के जरिए किए गए, जिनमें क्यूआर कोड डालकर उपयोगकर्ताओं को सीधे बेटिंग साइट्स पर भेजा जाता था।
गौरतलब है कि यह जांच 2024 में मुंबई पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मनी लॉन्ड्रिंग केस से शुरू हुई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ठगे गए उपभोक्ताओं से इकट्ठा किया गया पैसा म्यूल/अवैध खातों में डाला गया और एजेंटों के जरिए बांटा गया। अनुमान है कि इसमें 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन हुआ है।
अन्य हस्तियां भी रडार पर
ईडी इस मामले में पहले ही हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला जैसे नामचीन चेहरों से पूछताछ कर चुकी है। हाल ही में गूगल और मेटा के प्रतिनिधियों को भी इस जांच में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था। सूत्रों का कहना है कि ईडी आने वाले दिनों में इस मामले में और गहराई से पूछताछ कर सकती है और अगर सबूत मिले तो आगे की कार्रवाई भी संभव है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H