Har Ghar Tiranga Abhiyan: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मध्य प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को छिंदवाड़ा और बैतूल में भारी बारिश की बीच तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री मंत्री दुर्गादास उइके समेत स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।

शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की तिरंगा यात्रा चंदन गांव से निकाली गई। भारी बारिश के बावजूद तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। छिंदवाड़ा के चंदन गांव, इमली खेड़ा, फव्वारा चौक, बस स्टैंड आदि से होते हुए बीजेपी कार्यालय तक ज्यादातर यात्रा तेज बारिश के बीच ही संपन्न हुई।

अमित कोड़ले, बैतूल। बैतूल जिले में भी मूसलाधार बारिश के बीच तिरंगा यात्रा निकली। तिरंगा रैली में 11 हज़ार से अधिक स्कूली बच्चे शामिल हुए। हजारों स्कूली छात्र बारिश में भीगते हुए रैली में चलते रहे। इस यात्रा में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी शामिल हुए। बैतूल में अब तक की सबसे बड़ी तिरंगा रैली थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H