Bihar Top News Today 13 August 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 13 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

नए विवाद में घिर गई निर्मला देवी

नगर निगम की मेयर निर्मला देवी एक नए विवाद में घिर गई हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए दो वोटर आईडी रखने के आरोप के बाद निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने मेयर को नोटिस जारी करते हुए 16 अगस्त तक जवाब देने का निर्देश दिया है। तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि मेयर निर्मला देवी के पास एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो EPIC (Electors Photo Identity Card) हैं। यह दावा चुनावी नियमों का सीधा उल्लंघन माना जा रहा है, क्योंकि एक व्यक्ति एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक से अधिक बार वोटर सूची में नाम नहीं रख सकता।

फर्जी वोटिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा

कांग्रेस के कद्दावर नेता इमरान प्रतापगढ़ी आज बुधवार 13 अगस्त को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इमरान प्रतापगढ़ी स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि, SIR के खिलाफ बिहार में मार्च की तैयारी है, जब स्वतंत्र संस्थाएं सरकारी पक्ष लेने लगेंगी, तब संघर्ष सड़क से संसद तक होगा। भाजपा की साज़िश और संस्थानों पर कब्ज़े की कोशिश को बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, पटना से संदेश साफ है। जंग जारी है, और बिहार अब बदलाव की ओर बढ़ रहा है।

अदालत में जिंदा मिले मृत लोग

तेजस्वी यादव ने कहा कि SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और कल जिन लोगों की SIR का नाम मृत लोगों की लिस्ट में था, उन लोगों को जिंदा अदालत में पेश भी किया गया। यह एक गंभीर मामला है, जिसे लोग वोट की चोरी कह रहे हैं। लेकिन भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ‘वोट की डकैती’ कर रहा है, जब खुलासा होने लगा है, तो भाजपा की बोलती बंद है।

मुजफ्फरपुर में ED की बड़ी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबीता कुमारी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह तड़के बड़ी कार्रवाई की। टीम सुबह करीब 6 बजे विशेष सुरक्षा के साथ वहां पहुंची और पूरे परिसर को चारों तरफ से घेर लिया। यह छापेमारी अवैध शराब तस्करी और उससे अर्जित कथित काले धन की जांच के तहत की जा रही है।

नहीं ​कटने होंगे सरकारी आफिस के चक्कर

पटना। नीतीश कुमार सरकार ने ग्रामीण इलाकों में भूमि संबंधी मामलों को सरल और तेज बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब पंचायत के मुखिया और सरपंच को भी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार मिल गया है। यह बदलाव विशेष तौर पर राजस्व महाअभियान के तहत किया गया है, ताकि पुराने नामांतरण और उत्तराधिकार के मामलों का निपटारा तेजी से हो सके।

30 एजेंडों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगी। इस बैठक में राज्य के विकास, प्रशासनिक फैसलों और जनकल्याणकारी नीतियों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई और मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में विभाग के सभी मंत्री मौजूद थे, और यह बैठक बिहार के लिए कई सकारात्मक और महत्वपूर्ण फैसलों का गवाह बनी।

बाढ़ के बाद उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

बिहार में हाल ही में आई भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रमुख बाढ़ प्रभावित जिलों – जैसे दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, सुपौल, मधुबनी सहित अन्य जिलों के डीएम (जिला पदाधिकारी), एसपी (पुलिस अधीक्षक), जल संसाधन विभाग, और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों से सीधे संवाद किया।

फिर सुर्खियों में पप्पू यादव

बिहार की सियासत में अपनी एक अलग ही छवि रखने वाले पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना है एक वायरल वीडियो, जिसमें वे खुलेआम जरूरतमंदों को पैसे बांटते नजर आ रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब पप्पू यादव इस तरह लोगों की मदद करते दिखाई दिए हों। कोरोना महामारी से लेकर बाढ़ जैसी आपदाओं में भी वे हमेशा सड़क पर उतरे नजर आए हैं। उनके समर्थकों का मानना है कि वे अपनी पुश्तैनी संपत्ति से होने वाली आमदनी का एक बड़ा हिस्सा लोगों की मदद में खर्च करते हैं। उनकी इसी सामाजिक सक्रियता ने उन्हें सीमांचल इलाके में “रॉबिनहुड” जैसी छवि दे दी है। हालांकि, पप्पू यादव का राजनीतिक और आपराधिक इतिहास बेहद विवादास्पद रहा है, जिसे पूरी तरह नजरअंदाज करना भी मुश्किल है।

पति, पत्नी और प्रेमी के बीच विवाद

जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के चीनवेरिया गांव में महिला हेल्पलाइन कार्यालय के बाहर एक विवाहित महिला, उसके पति और प्रेमी के बीच जमकर विवाद हुआ। यह मामला उस वक्त तूल पकड़ा, जब महिला अपनी बहन के देवर के साथ प्रेम संबंधों के चलते अपने पति से विवाद कर रही थी। सिकंदरा बाजार के पवन यादव की शादी 2014 में रजनी देवी से हुई थी, और उनके तीन बच्चे भी हैं। रजनी देवी ने पिछले 8 महीनों से अपनी बहन के देवर मुरारी यादव के साथ प्रेम संबंध स्थापित कर लिए थे। रजनी ने अपने पति पवन पर आरोप लगाया कि वह न तो अच्छा कामकाजी है और न ही परिवार को ठीक से भोजन देता है। साथ ही, रजनी ने यह भी कहा कि पवन उसे मारपीट करता था, जबकि मुरारी उसकी सभी जरूरतों को पूरा करता था।

गलती या चमत्कार?

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान एक अजीब मामला सामने आया है। सीवान की मिंता देवी के वोटर आईडी में उम्र 124 साल लिख दी गई, जबकि उनकी असली उम्र सिर्फ 34 साल है। वहीं, भागलपुर की आशा देवी की उम्र वोटर लिस्ट में 120 साल दर्ज है और चुनाव आयोग का दावा है कि यह बिल्कुल सही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें