Bihar Weather Report: बिहार में मानसून इस वक्त पूरी तरह सक्रिय है। बुधवार को पटना सहित राज्य के कई जिलों में सुबह से रुक-रुक कर और कभी तेज बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई। मौसम विभाग के मुताबिक, पटना समेत 16 जिलों में दिनभर अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली और अधिकतम तापमान में गिरावट आई। आज मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अगले चार दिन मौसम रहेगा बरसाती
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। कई जिलों में हल्की से भारी बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है। गुरुवार को पटना सहित कई इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि किशनगंज जिले में भारी वर्षा के आसार हैं। राज्य के मध्य और पूर्वी हिस्सों में 30–40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही वज्रपात को लेकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी दी गई है।
सामान्य से 23 प्रतिशत कम हुई बारिश
इस मानसून सीजन में अब तक बिहार में सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है। आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से अब तक राज्य में 616 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 473 मिमी ही दर्ज हुई है। मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसमें खगड़िया सबसे आगे रहा।
बाढ़ का कहर बढ़ा, 12 जिले प्रभावित
तेज बारिश के साथ बाढ़ की स्थिति भी गंभीर होती जा रही है। गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन, घाघरा समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। बेगूसराय में हालात सबसे खराब हैं, जहां 8 ब्लॉक के 187 गांव पानी में डूब गए हैं। खेत, घर और सड़कों के साथ स्कूल भी प्रभावित हुए हैं। जिले में 14 अगस्त तक 137 स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें