Independence Day 2025: राजस्थान का राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार 15 अगस्त को सूर्यनगरी जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भव्य तरीके से आयोजित होगा। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 9 बजे स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।

आज जोधपुर पहुंचेंगे सीएम
मुख्यमंत्री 14 अगस्त की दोपहर जोधपुर पहुंचेंगे। गांधी मैदान से जालोरी गेट तक तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे, इसके बाद मेहरानगढ़ किले में ‘एट होम’ कार्यक्रम और सम्राट अशोक उद्यान में सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे। यहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में इस्तेमाल हुए ड्रोन का शो होगा, जो देश में पहली बार इस स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
ध्वजारोहण से पहले शहीदों को नमन
15 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री सबसे पहले सर्किट हाउस में ध्वजारोहण करेंगे और शहीद स्मारक जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद मुख्य समारोह स्थल बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पहुंचेंगे।
20 हजार लोगों की मौजूदगी, कई आकर्षण
इस मौके पर लगभग 20 हजार लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में वायुसेना की पुष्पवर्षा, सेना के हथियारों की प्रदर्शनी, बीएसएफ का कैमल टैटू शो और 700 स्कूली बच्चों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होंगे।
कड़ी सुरक्षा और विशेष पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट से लेकर समारोह स्थल तक सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। गाड़ियों के लिए रावण का चबूतरा मैदान और आसपास के इलाकों में पार्किंग की सुविधा दी गई है। सभी एजेंसियां मिलकर आयोजन की भव्यता और सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं।
पढ़ें ये खबरें
- वेतन बढ़ोतरी और सुविधाओं की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे कोटवार, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- देवरी पिकनिक स्पॉट हादसा: 4 दिन बाद कई किलोमीटर दूर मिला नदी में बही युवती का शव, दो युवकों की लाश पहले की गई थी बरामद, 2 का ग्रामीणों ने किया था रेस्क्यू
- CG News : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 13 साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप, परिवार में पसरा मातम
- छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत का मामला: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली सन फार्मा कंपनी की सप्लाई दवाओं की जांच, सैंपल्स किए जब्त
- राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान को टिकट नहीं देने की मांग