कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में उफनती नर्मदा नदी में करीब 10 किलोमीटर तक अखंड भारत तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बच्चों से लेकर दर्जनों युवा और बुजुर्ग भी शामिल हुए। यह यात्रा जिलहरी घाट से शुरू होकर तिलवारा घाट में समाप्त हुई। इस तिरंगा यात्रा की खास बात यह रही कि यात्रा में कई तैराक एक हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय घोष करते हुए दिखाई दिए।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल इसी तरह नर्मदा नदी पर यह तरह तिरंगा यात्रा निकालते हैं। तिरंगा यात्रा अखंड भारत की संकल्पना को लेकर 2005 से लगातार निकली जा रही है, जिसमें शहर के प्रोफेशनल तैराक शामिल होते हैं। इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले तैराकों का कहना है कि देश में अखंडता की भाव जागृत हो इस उद्देश्य से भी यह यात्रा निकाली जाती है।
भोपाल में तुर्किये कंपनी का बायकॉट: मेट्रो ने तुर्किये की कंपनी से छीना फेयर कलेक्शन का काम
अखंड भारत की कल्पना
इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले युवा से लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखते ही बन रहा था। इस यात्रा का उद्देश्य अखंड भारत की कल्पना और सेना का मनोबल बढ़ाए रखना है जिसमें दूर दराज के सैकड़ों लोग हर साल शामिल होते है। तिरंगा यात्रा में अशोक ग्रोवर, विवेक यादव, आयोजक एवं तैराक, प्रज्ञा भदौरिया, नन्ही तैराक, संदीप तिवारी, शुभी आदि शामिल रहे।
Today Weather: प्रदेश के 19 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, इन जिलों में ऑरेज अलर्ट,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें