पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। कुरुस केरा खदान में धड़ल्ले से चल रहे रेत के अवैध कारोबार पर पुलिस ने लगाम कसी है. बुधवार की रात माइनिंग विभाग व पांडुका पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 30 हाइवा और 1 फोकलेंन मशीन को जब्त किया गया है. बावजूद इसके माफिया धड़ल्ले से रेत का उत्खनन कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
पांडुका थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. जहां से 30 हाइवा और 1 फोकलेंन मशीन को जब्त किया गया है. यहां धड़ल्ले से अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था.
पिछ्ले दो माह से चल रहा था खेल…
कुरुस केरा के स्थानीय जिम्मेदार पंचायत प्रतिनिधि, नेता व प्रभावित करने वाले प्रशासनिक लोगो के साठ गांठ से अवैध खनन का खेल पिछले 2 माह से चल रहा था,लगातार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही हुई थी. धमतरी,दुर्ग,रायपुर व आरंग इलाके भारी संख्या में हाइवे रात को पहुंचती थी. प्रति हाइवे 3500 रुपए से लेकर 4000 तय था. रात भर में 150 खेप हाइवा रेत भर के निकलती थी. मंगलवार को कोपरा के कांग्रेसी नेता राम भारती ने कलेक्टर जंन दर्शन में पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत किया. जिसके बाद कार्यवाही हुई है. हालांकि कहा जा रहा है कि इससे पहले शख़्ति नही बरती गई थी, हाल ही में नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न हुआ है,राजिम इलाके के पसौद व पोलकर्रा के खदान की नीलामी हुई है.
आर टी ओ को देना चाहिए दखल..माइनिंग चोरी में लगे ज्यादातर वाहन ओवर लोड चलती हैं. माइनिंग में जब्त 30 वाहन जिनकी कैपेसिटी 19 टन से 22 टन है, लेकिन ज्यादा रेत ढोने के चक्कर में अधिकतर हाइवा के डाला को बढ़ा दिया गया है. आर टी ओ दखल देगी तो ,भारी भरकम चालान के भय से गाड़िया दौड़ना बन्द हो जाएगा.