पटना जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि राहुल गांधी द्वारा रोज़ाना किए जा रहे राजनीतिक नाटकों से लोकतंत्र, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग तक शर्मसार हो रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कथित तौर पर “मृत लोगों के साथ चाय पीने” की बात कही और चुनाव आयोग को इसके लिए धन्यवाद दिया।
मृत मतदाताओं के साथ चाय पी रहे हैं
त्यागी ने कहा कि रोज़ नए-नए नाटक, जिनसे लोकतंत्र, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग शर्मसार होता हो, ऐसे आयोजन राहुल गांधी द्वारा रोज किए जा रहे हैं।यह बयान तब आया जब राहुल गांधी ने चुनावों के दौरान फर्जी वोटर लिस्ट, मृतकों के नामों के ज़रिए मतदान जैसे मुद्दों पर चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया और तंज कसते हुए कहा कि वह मृत मतदाताओं के साथ चाय पी रहे हैं।
सपा विधायक पूजा पाल के मामले का भी जिक्र किया
के.सी. त्यागी ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश की सपा विधायक पूजा पाल के मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पूजा पाल के पति की जिस निर्मम तरीके से प्रयागराज में हत्या की गई थी, उसमें योगी सरकार ने दोषियों को सज़ा दिलाकर कानून का राज स्थापित किया है। सपा विधायक पूजा पाल के पति की जिस तरह इलाहाबाद में निर्मम हत्या हुई थी, उसके अपराधियों को सज़ा दिलाने का काम योगी जी ने किया है। वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को केवल आलोचना करने की राजनीति से बाहर निकलकर कानून व्यवस्था और लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें