जिला पंचायत चुनाव प्रक्रिया को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘नैनीताल जिला पंचायत के चुनाव में खुली गुंडागर्दी. नैनीताल जिला पंचायत का एक अभूतपूर्व सम्मानजनक इतिहास रहा है जहां सम्मानित हाईकोर्ट में न्याय के देवता बैठते हैं और वहां लाइन पर लगे हुए कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट करने जा रहे जिला पंचायत के सदस्यों को गुंडागर्दी के बल पर उठा लिया जाता है.’

रावत ने आगे लिखा ‘हमारे होनहार दलित नेता संजीव आर्या के साथ मारपीट की जाती है. एक सम्मानित सदस्य का कुर्ता फाड़ दिया जाता है. यह एक धब्बा है और नैनीताल को ही नहीं पूरे उत्तराखंड को इस गुंडागर्दी के खिलाफ उठकर के खड़ा होना पड़ेगा. यह सरकार का दायित्व है कि उन वोटर्स को लाएं और उनको लाइन पर लगाकर के उनका वोट डलवाएं. मैं देख रहा था हमारे जन प्रतिनिधियों ने उनके प्रमाण पत्र लाइव दिखाएं हैं, वह प्रतिनिधि अपने प्रमाण पत्रों को खुद दिखा रहे हैं, आखिर यह क्या हो रहा है ?? यह बहुत चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ें : मौत को छूकर टक से वापस… हाइवे पर चलते-चलते सुलग उठी कार, मचा हड़कंप, फिर कार सवार 2 लोगों की ऐसे बची जान…

रावत ने आगे लिखा कि ‘मैंने सुना कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या को भी धक्का दिया गया है, उनको भी गाली दी गई है. मैंने उनसे आग्रह किया है कि वह माननीय हाईकोर्ट के शरण में जाएं और माननीय हाईकोर्ट से प्रार्थना करें कि वह हमारे वोटर्स का तीन-चार जितने भी वोटर हैं, उनके वोट डलवाएं तभी जो है रिजल्ट की घोषणा हो.’