लक्षिका साहू, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत प्रदेशभर में भाजपा की ओर से रैलियां और सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिनमें राष्ट्रीय ध्वज को कचरा गाड़ी में ले जाते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों ने विवाद खड़ा कर दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने इसे देश की शान और सम्मान का खुला अपमान बताते हुए भाजपा पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

धनंजय ठाकुर ने आरोप लगाया कि भाजपा के पितृ संगठन ने 52 वर्षों तक तिरंगा नहीं फहराया था और आज भी पार्टी के मन में तिरंगे के प्रति सम्मान की कमी और नफरत का भाव है। उन्होंने कहा कि रायपुर के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में भी तिरंगे का बड़े पैमाने पर उपयोग हुआ, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद उसे कचरा गाड़ियों में ले जाना अस्वीकार्य है।

देखें VIDEO

बता दें कि वायलर वीडियो में रायपुर के अलावा दुर्ग की तस्वीरें भी शामिल है। इस मामले को लेकर अब राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है, जबकि प्रशासन से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H