भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान की हालत पतली हो गई थी। अब पाकिस्तान अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नई आर्मी रॉकेट फोर्स कमांड (ARFC) बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इसकी घोषणा की। शहबाज ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह कमांड हर दिशा से दुश्मन पर निशाना साधने में सक्षम होगी।

भारत का जिक्र करते हुए शहबाज ने क्या कहा?

पाकिस्तान के 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले इस्लामाबाद में आयोजित एक समारोह में शहबाज ने कहा, “यह फोर्स हमारी पारंपरिक युद्ध क्षमता को और मजबूत करने में एक और मील का पत्थर बनने जा रही है।” इस दौरान उन्होंने भारत का नाम लेते हुए कहा, “पाकिस्तान की परमाणु शक्ति आक्रामक मानसिकता के लिए नहीं, बल्कि भारत की परमाणु क्षमता के खिलाफ रक्षा पंक्ति को मजबूत करने के लिए विकसित की गई है।”

क्या है आर्मी रॉकेट फोर्स कमांड?

ARFC को पारंपरिक मिसाइल और रॉकेट प्रणालियों के लिए एक समर्पित बल के रूप में तैनात किया जाएगा। ये कमान बैलिस्टिक, क्रूज और हाइपरसोनिक क्षमताओं को एकीकृत करने का काम करेगी। यह फोर्स जमीन पर दुश्मन की चौकियों को नष्ट करने से कहीं आगे वायु रक्षा प्रणाली, एयरबेस और दूसरी सामरिक व्यवस्थाओं को कमजोर कर सकता है। चीन के पास पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स (PLARF)है। पाकिस्तान भी बीते कई सालों से ऐसी कमान बनाने की कोशिश कर रहा है।

भारत के पास है रॉकेट फोर्स कमांड?

भारत के पास फिलहाल ऐसी कमांड नहीं है, लेकिन इस पर काम चल रहा है। भारतीय सेना एकीकृत रॉकेट बल (IRF) के गठन पर काम कर रही है। इसका उद्देश्य पारंपरिक प्रतिरोध के लिए तीनों सेनाओं की मिसाइल प्रणालियों को एकीकृत करना है। ये अग्नि, पृथ्वी, प्रलय और BM-04 जैसी प्रणालियों को एक समर्पित कमान के तहत केंद्रीकृत करेगा, जो बेहतर स्वदेशी तकनीक से लैस होगा। इस पर लंबे समय से काम हो रहा है।

शहबाज ने कहा- भारतीय गौरव 4 दिन में धूल में मिल गया

शहबाज ने भारत के खिलाफ एक बड़ा झूठ बोल दिया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए संघर्ष के लिए पूरी तरह भारत को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ”भारत ने हम पर जंग थोपी थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसमें ऐताहिसक जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल हमारी आजादी की पवित्रता को मजबूत किया है, बल्कि हमारे लोगों के दिलों में देशप्रेम की भावना को भी जगा दिया है। जिससे इस स्वतंत्रता दिवस का गर्व और उत्साह और बढ़ गया है। शहबाज ने कहा कि 4 दिनों में भारत का गौरव धूल में मिल गया। शरीफ ने जान जोखिम में डालने के लिए तैयार बैठे पाकिस्तानी सैनिकों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्र को कभी पराजित नहीं किया जा सकता।

कश्मीर को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति जरदारी

इधर पाक के राष्ट्रपति जरदारी ने कश्मीर को लेकर कहा कि पाकिस्तान हमेशा उसका साथ देगा। उन्होंने कहा, ”हम सभी कश्मीर के साथ हैं। न्याय के लिए उनका साहस और संघर्ष हमारे दिलों के करीब है। पाकिस्तान तब तक अपना अटूट कूटनीतिक, नैतिक और राजनीतिक समर्थन जारी रखेगा जब तक कि उनके आत्मनिर्णय के अधिकार को साकार नहीं कर दिया जाता।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m