कुंदन कुमार/ पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि SIR (Special Intensive Revision) के मुद्दे पर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर अराजक माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है।

45 दिनों में 15 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस

ऋतुराज ने कहा कि तेजस्वी और राहुल गांधी की बौखलाहट इस बात से साफ है कि पिछले 45 दिनों में 15 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं। हर दो-चार दिन में नए आरोप, नया भ्रम और नया भय—ये विपक्ष की टूलकिट बन चुकी है ।

SIR को लेकर कई झूठ बोले

ऋतुराज ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने SIR को लेकर कई झूठ बोले। पहला झूठ ये कहना कि SIR पहली बार हो रहा है, जबकि 2003 में यह प्रक्रिया एक महीने में पूरे बिहार में पूरी हो चुकी है। दूसरा झूठ सिर्फ गरीबों का वोट कट रहा है, जबकि आंकड़े बताते हैं कि शहरी क्षेत्रों में भी तकनीकी आधार पर नाम हटाए गए हैं।

दो वोटर कार्ड मिले

बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी ने यहां तक आरोप लगाया कि उनका वोटर कार्ड डिलीट कर दिया गया, जबकि इलेक्शन कमीशन के रिकॉर्ड में उनके नाम पर दो वोटर कार्ड मिले।

घुसपैठियों का वोट बचाना है

ऋतुराज ने यह भी कहा कि विपक्ष का असली मकसद घुसपैठियों का वोट बचाना है। ये लोग वर्ग विशेष के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। सीमांचल समेत कई इलाकों में फर्जी पते, फर्जी परिवार और डुप्लीकेट वोटर जोड़े गए हैं। यहां तक कि रायबरेली में एक व्यक्ति के नाम पर तीन वोटर कार्ड मिले, जो राहुल गांधी के संरक्षण में बने।

वोटर लिस्ट को पारदर्शी बनाना है

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की तथाकथित ‘मताधिकार यात्रा’ वास्तव में घुसपैठियों का अधिकार यात्रा है। ये रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और म्यांमारियों के वोट बचाने के लिए सड़क पर हैं, जबकि SIR का मकसद केवल वोटर लिस्ट को पारदर्शी बनाना है।

विपक्ष को इससे डर क्यों लग रहा है?

ऋतुराज ने स्पष्ट किया कि इलेक्शन कमीशन की प्रक्रिया नागरिकता से जुड़ी नहीं है, बल्कि तकनीकी त्रुटियों को ठीक करने के लिए है। अगर 22 लाख फर्जी वोटर लिस्ट से हटते हैं तो चुनावी प्रक्रिया और मज़बूत होगी। विपक्ष को इससे डर क्यों लग रहा है?

लालटेन के अंधकार में झूठ की राजनीति

बीजेपी नेता ने कहा कि जनता अब मुफ्त बिजली और पारदर्शी सिस्टम चाहती है, न कि लालटेन के अंधकार में झूठ की राजनीति। घबराहट चुनाव से पहले ही दिख रही है, क्योंकि जनता अब इनके साथ नहीं है। ।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें