सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा-अंबिकापुर शहरों में बुधवार का दिन कई तरह की घटनाओं से भरा रहा. कहीं बारिश से कमजोर दीवार गिरने से मासूम की जान चली गई, तो वहीं विधायक-BMO विवाद में कड़ी कार्रवाई की गई. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के पहले पाकिस्तान से 15 अगस्त, 1974 में विस्थापित होकर आए परिवारों का सम्मान किया गया, तो कहीं नशीले इंजेक्शन के डीलर को दबोच लिया गया. पढ़िए सभी खबरें विस्तार से…

दीवार गिरने से मासूम की मौत, मां गंभीर घायल

अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लहपटरा में बुधवार को मिट्टी की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. तेज बारिश के कारण कमजोर हुई दीवार के मलबे में मां-बेटी दब गईं. करीब 5 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और घायल के बेहतर इलाज के निर्देश दिए. हादसा उस समय हुआ, जब मां-बेटी रास्ते से गुजर रही थीं.

विधायक से विवाद के बाद BMO सस्पेंड

सरगुजा। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो और बतौली BMO डॉ. संतोष सिंह के बीच विवाद के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में घायल मरीज को एंबुलेंस के बजाय टाटा मैजिक वाहन से रेफर करने पर विधायक भड़क गए थे और सस्पेंशन की अनुशंसा की थी.

वहीं BMO ने विधायक पर आरोप लगाया था कि विवाद के दौरान विधायक ने एंबुलेंस ड्राइवर को थप्पड़ मारा और उनके समर्थकों ने उनसे गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की.

मामले की जांच के लिए संयुक्त संचालक ने कमेटी गठित की थी. जांच में लापरवाही पाए जाने पर CMHO डॉ. प्रेम सिंह मार्को ने आदेश जारी कर डॉ. संतोष सिंह को पद से हटा दिया और उन्हें मूल पदस्थापना PHC बटईकेला भेज दिया है.

भारत-पाकिस्तान विभाजन में विस्थापित होकर आए परिवारों का सम्मान

अंबिकापुर। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले शहर में विभाजन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें स्वतंत्रता पूर्व विभाजन के दौरान विस्थापित हुए परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन पीजी कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में किया गया, जहां विभाजन की पीड़ा और बलिदान को याद किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नई पीढ़ी को यह बताना जरूरी है कि आजादी अनगिनत बलिदानों से मिली है.

नई पीढ़ी को बताया आजादी का वास्तविक इतिहास

कृषि मंत्री ने बताया कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय पाकिस्तान में रह रहे अनेक हिंदू परिवारों ने अपने प्राण गंवाए और कई के शव ही भारत पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी इन घटनाओं से अनजान है, इसलिए हर साल 15 अगस्त से एक दिन पहले विभाजन दिवस मनाकर इतिहास को याद किया जाता है, ताकि आने वाली पीढ़ी इन बलिदानों से प्रेरणा ले सके.

नशीले इंजेक्शन का डीलर गिरफ्तार, 2 लाख का माल जब्त

सरगुजा। आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन का डीलर मनीष कुमार चौबे उर्फ मंदा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 100 नग REXOGESIC और 100 नग AVIL इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है. टीम अब दो अन्य बड़े सप्लायरों की तलाश में जुटी है.