दिल्ली के आसपास के इलाके में यदि रात के वक्त कोई लड़की सजधजकर सड़क किनारे खड़े होकर लिफ्ट मांगे तो होशियार हो जाएं। गोकलपुरी इलाके में एक युवती सड़क किनारे खड़े होकर युवकों से लिफ्ट के बहाने रोकती। खुद से छेड़छाड़ करवाती।

तभी उस युवती का भाई व दाेस्त आकर उस युवक को लड़की को छेड़ने का आरोप लगाकर पकड़ लेते और उससे जबरन लूटपाट करते। इस गिरोह का गोकलपुरी में आतंक है। युवती कहीं दुष्कर्म व छेड़छाड़ के झूठे आरोप न लगा दे।

इस वजह से पीड़ित पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। लूट का शिकार हुए एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए गिरोह के एक बदमाश को पकड़ लिया। उस युवक की हिम्मत की वजह से पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया।

गोकलपुरी थाना पुलिस ने युवती व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान गोकलपुरी निवासी 24 वर्षीय युवती, इसके दोस्त राहुल उर्फ पग्गल, मुस्तफाबाद निवासी समीर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लूट का पर्स बरामद किया है। युवती के भाई की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने बताया कि हरियाणा निवासी सरबजीत नाम का युवक चार अगस्त को तड़के हर्ष विहार से पैदल अकेला गोकलपुरी की तरफ पैदल जा रहा था। तभी दो युवकों ने जबरन उसका रास्ता रोका लिया, अचानक से उनकी साथी युवती भी वहां पर आ गई।

तीनों ने मिलकर उसका पर्स व जेब से पांच सौ रुपये लिए। वारदात के बाद तीनों भागने लगे। युवक ने हिम्मत दिखाते हुए राहुल को मौके से पकड़ लिया। बाकी दो भागने में कामयाब हुएए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। गोकलपुरी थाना ने लूट, समूह में अपराध को अंजाम देने समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस गिरोह की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी। पुलिस को वारदात होने की सूचना तो मिल रही थी। लेकिन कोई पीड़ित सामने नहीं आ रहा था। पुलिस ने पकड़े गए राहुल की निशानदेही पर युवती व समीर को गिरफ्तार किया।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि युवती गिरोह चला रही थी। इसमें अपने भाई व दोस्तों को शामिल किया हुआ था। रात के वक्त युवती सुनसान सड़कों पर खड़ी होकर युवकों से लिफ्ट मांगती।

तभी उसका भाई व दोस्त आकर धावा बोल देते और लूटपाट करते। गिरोह के पकड़े जाने पर पुलिस पीड़ितों की तलाश कर रही है। समीर पर पहले से एक चोरी का केस दर्ज है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m