जीतेन्द्र सिन्हा, राजिम। अवैध उगाही के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कथित पत्रकार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पत्रकार का धौंस दिखाते हुए ब्रिक्स प्लांट संचालक से 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रदीप द्विवेदी है, जो महासमुंद जिले के मामा-भाँचा का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी फिंगेश्वर इलाके के एक फ्लाईएश ब्रिक्स प्लांट संचालक के पास पहुंचा और खुद को पत्रकार बताते हुए 50 हजार रुपये की मांग करने लगा। पीड़ित ने इसकी शिकायत फिंगेश्वर पुलिस से की।
शिकायत के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी उन्हें देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि इससे पहले 13 अगस्त को रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में भी एक महिला से दो लाख रुपये की अवैध वसूली की मांग का मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में पुलिस ने ‘दबंग टुडे’ पोर्टल में कार्यरत कथित पत्रकार आकाश तिवारी (35 वर्ष) और उसके साथी अनुराग शर्मा (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपी फरार है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें