लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर रवि कान्त ने कांग्रेस ज्वाईन कर ली है। हमेशा विवादित बयान देकर रविकांत चर्चा में रहते है। उनके साथ डॉक्टर रतन लाल भी कांग्रेस में शामिल हुए। सरदार इंद्रजीत सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि ऐसे वक्त में जब वोट का अधिकार ही छीनने की साजिश रची जा रही है, जिसके लिए कभी बाबा साहब ने कहा था कि अब राजा रानी के पेट से नहीं, मतपेटी से पैदा होगा। लोकतंत्र में सेवक नागरिकों की वोट से बनते हैं।
मैं उस कांग्रेस के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहा हूं
प्रोफ़ेसर रवि कान्त ने कहा कि मैं उस कांग्रेस के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहा हूं, जिसे गांधी ने अपने पसीने से सींचा, स्वाधीनता आंदोलन को सत्याग्रह और अहिंसा जैसे मूल्य दिया और अंततः अपनी जान देकर इस देश को बिखरने नहीं दिया। मैं उस कांग्रेस के साथ जुड़कर गौरवान्वित हूँ, जिसे उन नेहरू ने पूर्ण स्वराज का सपना दिया, 9 साल से अधिक जेल में रहकर ‘भारत एक खोज’ और ‘विश्व का इतिहास’ जैसी किताबें लिखकर भारतीयता को परिभाषित किया, जिन्होंने आजादी के स्वप्न को जिया, राष्ट्रीय एकता समाजिक न्याय और गरीबी दूर करने के लिए अपनी धन दौलत और पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
READ MORE: ‘2017 से पहले तक….’, CM योगी ने पेश किया शहरी और ग्रामीण विकास का लेखा-जोखा, कहा- 8 साल में स्थापित किए 117 नए नगरीय निकाय
सदियों तक मनुवादी व्यवस्था में पिसते रहे
प्रोफ़ेसर रवि कान्त ने आगे कहा कि मैं उसे कांग्रेस के साथ जुड़कर भावुक हूं, जिसने बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को संविधान का निर्माता बनाया। सदियों तक मनुवादी व्यवस्था में पिसते रहे दलित समाज से आने वाले बाबा साहब को पहला कानून मंत्री बनाया, जिनके बारे में नेहरू जी कहते थे कि डॉ. अंबेडकर मेरी कैबिनेट के डायमंड हैं। सबसे महत्वपूर्ण जब राजनीति को इतना जहरीला बना दिया गया है, सांप्रदायिकता और सामंतवाद का अंधेरा दलित वंचित समुदायों की आंखों के सामने हो, शिक्षा और आरक्षण छीना जा रहा है, हिंसा, नफरत और भय के माहौल के बीच डॉ. अंबेडकर और नेहरू के सपनों के लिए गांधी के रास्ते जो निर्भय होकर निकल पड़ा है।
READ MORE: UP Vidhansabha Session 2025: यूपी विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 11 से 14 अगस्त तक चली कार्यवाही
उस देश के नायक, न्याय योद्धा, संविधान के रक्षक राहुल गांधी के कंधों को मजबूत करने के लिए कांग्रेस का साथ जुड़कर आश्वत हो रहा हूं कि दलित बहुजन समाज के हितों को कत्ल नहीं होने दिया जाएगा। एक ऐसे समय में जब खुले तौर पर मनुस्मृति को लागू करने की मुनादी हो रही है, मनुवादी सत्ता का नंगा नाच हो रहा है, वोट चोरी और सीना जोरी चल रही है, हालांकि अब देश के लोग जान चुके हैं कि असल में सीना कितने इंच का है! लेकिन वोट चोरी करके जो दलितों, वंचितों, महिलाओं के बुनियादी अधिकार को ही खत्म करने का खेल रचा जा रहा है, उसके सामने सबसे मजबूती के साथ संविधान के प्रहरी बनकर खड़े हुए राहुल गांधी के साथ जुड़ना जरूरी हो जाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें