Rajasthan News: विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को 786 तिरंगों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित तिरंगा रैली में देशभक्ति का उत्साह चरम पर था। हाजी मोहम्मद महमूद खान की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।

हाजी मोहम्मद महमूद खान ने बताया कि हर साल स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाली यह परंपरा देश के प्रति एकता और सम्मान का प्रतीक है। इस बार 786 तिरंगे वितरित किए गए, जो सूफी संत के प्रति श्रद्धा और राष्ट्रीय प्रेम का संदेश देता है। रैली में सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने तिरंगे को गर्व के साथ लहराते हुए देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उत्साह के साथ शामिल हुए। देशभक्ति के नारों और तिरंगों की शोभा ने आयोजन को यादगार बना दिया। स्थानीय लोगों ने इसे सामाजिक एकता का अनूठा उदाहरण बताया। हाजी महमूद खान ने कहा, “यह आयोजन न केवल देशभक्ति को बढ़ावा देता है, बल्कि युवा पीढ़ी में इतिहास और बलिदानियों के प्रति सम्मान की भावना भी जगाता है।”
पीर नफीस मियां चिश्ती ने अजमेर को सांस्कृतिक और धार्मिक एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि सूफी परंपराएं और देशभक्ति का यह संगम समाज को नई दिशा देता है। पुलिस और प्रशासन ने भी आयोजन की सराहना की और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।
पढ़ें ये खबरें
- Rewa News: डभौरा में ट्रेन से बड़ी संख्या में पहुंचा विस्फोटक, 400 डेटोनेटर के साथ महिला-पुरुष गिरफ्तार, बाजार पहुंचते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
- खंडवा में मंत्री विजय शाह का पुतला दहन: कांग्रेसियों-एसडीएम में तीखी नोंकझोंक, फायर ब्रिगेड से पानी डालने के दिए आदेश, कार्यकर्ताओं ने पाइप छीनकर SDM की तरफ मोड़ा
- इंदौर में नकली नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार: 500 के 45 नोट-प्रिंटर जब्त, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर सीखा था
- नाबालिग गैंगरेप पर नवीन पटनायक का बड़ा बयान, ओडिशा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
- ‘कोई’ महात्मा शब्द अपने लिए बचाकर तो नहीं रखना चाहता? मनरेगा का नाम बदलने को लेकर अखिलेश का BJP पर निशाना, कहा- योजना खत्म करना चाहती है भाजपा


