Rajasthan News: विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को 786 तिरंगों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित तिरंगा रैली में देशभक्ति का उत्साह चरम पर था। हाजी मोहम्मद महमूद खान की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।

हाजी मोहम्मद महमूद खान ने बताया कि हर साल स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाली यह परंपरा देश के प्रति एकता और सम्मान का प्रतीक है। इस बार 786 तिरंगे वितरित किए गए, जो सूफी संत के प्रति श्रद्धा और राष्ट्रीय प्रेम का संदेश देता है। रैली में सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने तिरंगे को गर्व के साथ लहराते हुए देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उत्साह के साथ शामिल हुए। देशभक्ति के नारों और तिरंगों की शोभा ने आयोजन को यादगार बना दिया। स्थानीय लोगों ने इसे सामाजिक एकता का अनूठा उदाहरण बताया। हाजी महमूद खान ने कहा, “यह आयोजन न केवल देशभक्ति को बढ़ावा देता है, बल्कि युवा पीढ़ी में इतिहास और बलिदानियों के प्रति सम्मान की भावना भी जगाता है।”
पीर नफीस मियां चिश्ती ने अजमेर को सांस्कृतिक और धार्मिक एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि सूफी परंपराएं और देशभक्ति का यह संगम समाज को नई दिशा देता है। पुलिस और प्रशासन ने भी आयोजन की सराहना की और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।
पढ़ें ये खबरें
- राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान को टिकट नहीं देने की मांग
- देर आए दुरुस्त आए… दहेज की मांग, फिर शिशु को गर्भ में मारा, एक साल बाद मिला न्याय, अब सलाखों के पीछे जाएंगे सभी आरोपी
- ‘आरोप निराधार और गलत..’, पीएम मोदी के 26/11 हमले वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार
- अगले साल तक “नो-पावरकट” राज्य बन जाएगा पंजाब, केजरीवाल ने “रोशन पंजाब” परियोजना का किया शुभारंभ
- EXCLUSIVE: ग्वालियर में शान से खड़ा वायु सेना का शौर्य ‘सेबर विध्वंसक’, पहला लड़ाकू विमान जिसने भारत-पाक जंग में अमेरिकी जेट्स को कर दिया था धराशायी