दिलशाद अहमद, सूरजपूर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही शिक्षक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के अलग-अलग स्कूलों में एक साथ नौकरी कर लाभ ले रहा है।


यह मामला सूरजपूर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर स्थित आत्मानंद विद्यालय से जुड़ा है, जहां राजेश वैश्य अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वहीं वे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैठन क्षेत्र के मकरोहर हायर सेकेंडरी स्कूल में भी अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार, राजेश वैश्य सुबह पाली में 8 से 10 बजे तक आत्मानंद विद्यालय, बिहारपुर में पढ़ाते हैं, जबकि 10:30 से 4:30 बजे तक मकरोहर हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ाई का कार्य करते हैं। सवाल यह उठता है कि एक शिक्षक ने दो राज्यों की सीमा (बॉर्डर) का फायदा उठाकर वर्ष 2020-21 से अब तक दोनों राज्यों से लाभ कैसे लिया।
वहीं मामला उजागर होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज करने की बात कही है। इसके लिए जांच समिति का गठन किया गया है और सिंगरौली बैठन के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर जानकारी इकट्ठा करने और कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।
बहरहाल, आज के समय में जहां किसी को एक जगह नौकरी नहीं मिल रही है, वहीं राजेश वैश्य द्वारा कुटरचना कर दो-दो जगहों पर दोनों राज्यों के शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झोंककर नौकरी की जा रही है, जहां जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य की भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें